Omicron की चिंता, अमेरिका में किशोरों को भी अब लगेगा वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच अमेरिका में 16-17 साल के किशोरों को भी वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज लगवाने की मंजूरी दी गई है। कई रिसर्च में ओमिक्रोन से बचाव के लिए बूस्‍टर डोज को अहम बताया गया है।

Omicron की चिंता, अमेरिका में किशोरों को भी अब लगेगा वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज
Omicron की चिंता, अमेरिका में किशोरों को भी अब लगेगा वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज  |  तस्वीर साभार: AP

वाशिंगटन : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच अमेरिका में 16 और 17 साल के किशोरों के लिए भी वैक्‍सीन के बूस्‍टर डोज की अनुशंसा की गई है। इससे पहले केवल वयस्कों को इसके लिए योग्‍य बताया गया था, लेकिन अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (FDA) ने किशोरों को भी फाइजर के टीके के बूस्‍टर डोज के लिए योग्‍य बताया है।

FDA ने कहा कि उसने फाइजर इंक (PFE.N) और बायोएनटेक एसई के टीके के आपातकालीन इस्‍तेमाल के प्राधिकरण में संशोधन किया है, ताकि 16-17 साल आयु वर्ग के युवाओं को वैक्‍सीन की दूसरी डोज के कम से कम छह महीने बाद तीसरा शॉट मिल सके। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी इसकी मंजूरी दी है।

'हमारे पास सभी सवालों के जवाब नहीं, पर...'

सीडीसी की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने एक बयान में कहा, 'हालांकि हमारे पास ओमिक्रोन वैरिएंट से जुड़े सभी सवालों के जवाब नहीं हैं, लेकिन शुरुआती डेटा से पता चलता है कि वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज ओमिक्रोन और अन्य वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा को व्यापक और मजबूत बनाने में मदद देता है।' उन्‍होंने 16 और 17 साल के सभी योग्‍य किशोरों को वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

अमेरिका में इस आयु वर्ग के लगभग 47 लाख किशोरों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी है, जिनमें से लगभग 25 लाख किशोरों को दूसरी डोज लिए हुए छह माह से अधिक का समय बीत चुका है। इस आयुवर्ग के लोगों को केवल फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन का बूस्‍टर डोज देने के लिए ही अधिकृत किया गया है। इस बीच कुछ वैज्ञानिकों ने अतिरिक्त शॉट के बारे में चिंता जताई है। उनका कहना है कि इससे युवाओं के हृदय में सूजन का जोखिम बढ़ सकता है।

अगली खबर