Loan against Securities: कोरोना काल में म्यूचुअल फंड पर लोन दे रहा है येस बैंक, इस सुविधा का ऐसे उठाएं फायदा

Loan against Securities scheme: येस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में बैंक लोगों की आर्थिक मदद के लिए लोन देने की सुविधा शुरू की है।

Loan against Securities scheme
कोरोना काल में म्यूचुअल फंड पर लोन दे रहा है येस बैंक 
मुख्य बातें
  • येस बैंक ने सिक्योरिटीज पर डिजिटल लोन नामक नई सुविधा को लॉन्च किया है।
  • जानिए येस बैंक की डिजिटल लोन सुविधा के फायदे।
  • लोन के लिए ग्राहक इस तरह कर सकते हैं अप्लाई।

कोरोना काल में लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए येस बैंक लेन लोन देने की सुविधा शुरू की है। येस बैंक के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि लोन लेने के लिए उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वो नेट बैकिंग के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल बैंक ने ग्राहकों के लिए सिक्योरिटीज पर डिजिटल लोन नामक नई सुविधा को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक म्यूचुअल फंड्स येस बैंक को गिरवीं रख कर तुरंत लोन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं होगी। इस प्लेटफॉर्म को येस बैंक ने लोन इन सेंकेड्स के तहत लॉन्च किया है।

येस बैंक की डिजिटल लोन सुविधा के फायदे

  1. मिनटों में अकाउंट में धन की तत्काल उपलब्धता।
  2. इस सुविधा के तहत ग्राहक डेट म्यूचुअल फंड पर एक करोड़ तक ले सकते हैं लोन।
  3. इस नई सुविधा के तहत ग्राहक डेट व इक्विटी दोनों तरह के म्यूचुअल फंड्स पर लोन ले सकता है।
  4. ग्राहक लिक्विडेशन के बिना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को बरकरार रख सकते हैं।
  5. वहीं इस सुविधा के तहत लोन के तहत ब्याज उपयोग के दिनों के लिए उपयोग की गई राशि पर केवल ब्याज लागू होगा।

लोन के लिए ग्राहक ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
येस बैंक डिजिटल लोन सुविधा के तहत सिक्योरिटीज पर ग्राहक की लोन एप्लीकेशन पर डिजिटली ही काम करेगा। ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरी करने में बैंक को 4 से 5 दिन लग सकता हैं। वहीं ग्राहक लोन के लिए इस तरह करें अप्लाई- https://www.yesbank.in/yes-bank-loans/loan-in-seconds वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन अप्लाई कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

  1. म्यूचुअल फंड के ऑनलाइन लेन मार्किंग के लिए KFin Technologies के साथ टाइ-अप करने वाला पहला बैंक है।
  2. ग्राहकों के लिए पूरी तरह से डिजिटल और निर्बाध, जिसमें कुछ ही मिनटों में उनके अकाउंट में क्रेडिट लिमिट सेट होने की सुविधा।
  3. इसके लिए कोई अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन जमा करने की आवश्यकता नहीं।
  4. सेफ्टी के लिहाज से बैंक और KFin Technologies की ओर से 2-2 वैलिडेशंस की आवश्यक हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर