IND vs SL: 'टेस्‍ट क्रिकेट का अगला सुपरस्‍टार है ये भारतीय खिलाड़ी', उत्‍साह और मनोरंजन साथ लेकर आता है

Aakash Chopra on Rishabh Pant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युवा क्रिकेटर की जमकर तारीफ की। चोपड़ा ने कहा कि ये ऐसा खिलाड़ी है, जो अपने साथ उत्‍साह और मनोरंजन का भरपूर डोस लेकर आता है। चोपड़ा ने इस क्रिकेटर को टेस्‍ट क्रिकेट का अगला सुपरस्‍टार करार दिया है।

aakash chopra terms rishabh pant as next superstar of test cricket
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को टेस्‍ट क्रिकेट का अगला सुपरस्‍टार करार दिया  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ की
  • चोपड़ा ने कहा कि ये खिलाड़ी टेस्‍ट क्रिकेट का अगला सुपरस्‍टार है
  • चोपड़ा के मुताबिक यह खिलाड़ी उत्‍साह और मनोरंजन लेकर आता है

बेंगलुरु: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को टेस्‍ट क्रिकेट का अगला सुपरस्‍टार करार दिया है। उन्‍होंने ऋषभ पंत के विस्‍फोटक अंदाज पर प्रकाश डाला, जिसे खेल के सबसे लंबे प्रारूप की जरूरत बताई। पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में डे/नाइट टेस्‍ट की दूसरी पारी में केवल 31 गेंदों में 50 रन ठोके। उन्‍होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जमाकर कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। कपिल देव ने केवल 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पंत की तारीफ की और कहा, 'अपने प्‍लेयर ऑफ द डे की बात करूं तो मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा। मैं उनके बारे में बात करूंगा क्‍योंकि वो टेस्‍ट क्रिकेट के अगले सुपरस्‍टार हैं। वो टेस्‍ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्‍ठ विज्ञापन हैं, वो ऐसे हैं जो उत्‍साह, समर्पण और मनोरंजन साथ लेकर आते हैं। ऋषभ पंत ये चीजें एकसाथ लेकर आते हैं।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि पंत एकमात्र खिलाड़ी नहीं, जिन्‍होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। चोपड़ा ने कहा, 'जब वो बल्‍लेबाजी करने आए तो भारत का रिकॉर्ड तोड़ा और कपिल पाजी शायद सोच रहे होंगे कि आखिर ये बच्‍चे उन्‍हीं के रिकॉर्ड के पीछे क्‍यों पड़े हैं। पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन आगे बढ़े और यहां पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।'

पंत ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्‍के जमाए। प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की फिराक में पंत पवेलियन लौटे।

पंत की यह है खूबी: चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि पंत तब भी शॉट लगाने में सक्षम है जब फील्‍डर्स बाउंड्री लाइन पर खड़े हो। उन्‍होंने समझाया, 'पंत अलग तरह का खिलाड़ी है। आप फील्‍डर्स डीप में भी रख दो तो भी वो चौके-छक्‍के जमाता है। उसकी मानसिकता साफ है कि आप फील्‍डर्स को दर्शक बनाकर नहीं रख सकते। पंत में दम है कि वो दर्शकों को फील्‍डर्स बना देता है।' 

44 साल के चोपड़ा ने कहा कि पंत में बड़े शॉट खेलने की क्षमता है, जिससे टेस्‍ट क्रिकेट उत्‍साहित हो जाता है।  चोपड़ा ने कहा, 'पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी की। अंत में वो आउट हो गया, लेकिन वो इतनी उत्‍साहित प्रतिभा है जो टेस्‍ट क्रिकेट को आगे जाएगा क्‍योंकि जब तक वो क्रीज पर रहेगा तो चौके-छक्‍के की कोई कमी नहीं पड़ने वाली।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर