Ben Stokes Birthday: 'बैड ब्‍वॉय' से बने वर्ल्‍ड चैंपियन, इंग्लिश ऑलराउंडर के बारे में रोचक फैक्‍ट्स

Ben Stokes Birthday Special: वर्ल्‍ड टी20 के फाइनल में लगातार चार छक्‍के झेलना और फिर एशेज व वर्ल्‍ड कप में उम्‍दा पारियां खेलना। बेन स्‍टोक्‍स इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर हैं।

happy birthday ben stokes
हैप्‍पी बर्थडे बेन स्‍टोक्‍स 
मुख्य बातें
  • बेन स्‍टोक्‍स आज अपना 29वां जन्‍मदिन मना रहे हैं
  • स्‍टोक्‍स ने आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्‍यू मैच खेला था
  • स्‍टोक्‍स इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर हैं

नई दिल्‍ली: इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स गुरुवार को अपना 29वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड के लिए अगस्‍त 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज किया था। स्‍टोक्‍स में अपने दम पर बाजी पलटने की क्षमता है। उनकी तुलना महान ऑलराउंडर इयान बॉथम से होती है और स्‍टोक्‍स ने 2019 में कुछ ही महीनों के अंदर दो बेहद महत्‍वपूर्ण पारियां खेलकर इसे अच्‍छी तरह साबित भी किया। इंग्‍लैंड की 2019 विश्‍व कप की खिताबी जीत के हीरो स्‍टोक्‍स ही थे और इसके अलावा एशेज सीरीज में दबाव में खेली उनकी पारी कोई कैसे भूल सकता है।

स्‍टोक्‍स ने हमेशा मौकों पर साबित किया कि वह इस समय के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर हैं और उन्‍हें सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक बनना है। स्‍टोक्‍स फिलहाल इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान हैं।

चलिए बेन स्‍टोक्‍स के बारे में कुछ रोचक आंकड़ें पता करते हैं।

  • बेन स्‍टोक्‍स का जन्‍म न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में 4 जून 1991 को हुआ था
  • स्‍टोक्‍स के पिता गेरार्ड स्‍टोक्‍स न्‍यूजीलैंड के पूर्व रग्‍बी खिलाड़ी और कोच रह चुके हैं
  • बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट में शिफ्ट होने से पहले अपना करियर रग्‍बी में बनाना चाहा था
  • स्‍टोक्‍स के बारे में खबर है कि क्रिकेट करियर की शुरुआत में उन्‍हें स्‍पॉन्‍सशिप मिली, जिस पर रहस्‍य बरकरार है
  • इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में स्‍टोक्‍स का निकनेम 'द हर्ट लॉकर' है
  • स्‍टोक्‍स और जॉनी बेयरस्‍टो को वीस्‍ली ब्रदर्स बुलाते हैं क्‍योंकि इन दोनों के चेहरे हैरी पॉटर फिल्‍म के किरदारों से मिलते हैं
  • स्‍टोक्‍स और बेयरस्‍टो ने छठे विकेट के लिए सबसे ज्‍यादा रन की टेस्‍ट साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है
  • बेन स्‍टोक्‍स के नाम नंबर-6 पर सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत टेस्‍ट स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 258 रन की पारी खेली थी।
  • बेन स्‍टोक्‍स टेस्‍ट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 छक्‍के जमाए थे। 
  • बेन स्‍टोक्‍स के नाम नाथन एस्‍टल के बाद सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • इयान बॉथम के बाद स्‍टोक्‍स दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 4000 से ज्‍यादा रन और 100 से ज्‍यादा विकेट चटकाए।
  • बेन स्टोक्स को क्रिकेट के लिए उनकी सेवाओं के लिए 2020 में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) का अधिकारी नियुक्त किया गया था।

बेन स्‍टोक्‍स ने अब तक 63 टेस्‍ट, 95 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्‍होंने क्रमश: 4056ए 2682 और 305 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर