कौन जीतेगा अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब, कप्तान यश धुल के पिता ने दिया ये जवाब

Kaun jeetega U19 World Cup 2022: अंडर-19 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान यश धुल के पिता को है टीम की खिताबी जीत का भरोसा। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

Yash-Dhull's-Father-Vijay Dhull
यश धुल के पिता विजय धुल  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • अंडर 19 टीम की कप्तान यश धुल के पिता विजय धुल ने बताया कौन सी टीम जीतेगी खिताब
  • भारत की अंडर-19 टीम का इंग्लैंड के साथ 5 फरवरी को होना है खिताबी मुकाबला
  • यश धुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तानी शतक जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। सेमीफाइनल में ब्वायज इन ब्लू की 96 रन की जीत के बाद 110 गेंद में 110 रन की पारी खेलने वाले यश धुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

आठवीं बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया 
उन्होंने 37 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम को उबारा और शेख राशिद के साथ तीसरे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी करके 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन तक पहुंचाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 194 रन पर ढेर कर दिया। रिकॉर्ड आठवीं और लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली चार बार की चैंपियन भारतीय टीम की 5 फरवरी को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के साथ भिड़ंत होगी।

टीम इंडिया है खिताबी जीत की दावेदार 
सेमीफाइनल में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद कप्तान यश धुल का परिवार बेहद खुश है। यश के पिता विजय धुल ने कहा, निश्चित तौर पर भारतीय टीम विश्व कप अपने नाम करेगी। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उसके आधार पर वही खिताबी जीतने की दावेदार है। दूसरी टीम(इंग्लैंड) भी अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंची है। पूरा देश उनसे फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की आशा कर रहा है। अबतक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनसे खिताबी जीत की लोगों को आशाएं हैं।'

बेहद तेज है यश का क्रिकेटिंग माइंड
बल्लेबाजी के साथ-साथ यश धुल की कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है। वो मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की तरह अंडर-19 वर्ल्ड खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तानों की सूची होने के कगार पर पहुंच गए हैं। यश के पिता कहा, यश का क्रिकेटिंग माइंड बहुत तेज है, वो चीजों को गंभीरता से लेता है। वो इस बात को आसानी से समझ लेता है कि बल्लेबाज किस परिस्थिति में क्या करेगा। किस गेंदबाज को किस बल्लेबाज के खिलाफ लगाना चाहिए। वो कप्तानी करते हुए तेजी से बदलाव भी करता है।'

बल्लेबाजों पर रखता है पैनी नजर 
विजय धुल ने आगे कहा, एक बार मैंने जब उससे पूछा कि तुम कब क्या करोगे तो उसने कहा कि मैं इस बात पर नजर रखूंगा कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है और किस जगह चूक कर रहा है। इसके बाद निर्णय करुंगा कि कौन सा गेंदबाज उसके खिलाफ बेहतर कर सकता है। उसका पूरा ध्यान उसी पर है।'

जीत का नहीं है टीम के ऊपर दबाव 
भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऐसे में यश के पिता का ध्यान उस रिकॉर्ड पर नहीं है। उसके ऊपर पुराने प्रदर्शन  और जीत का कोई दबाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं जितना उसे जानता हूं वो दबाव नहीं लेता है। वो अपना खेल खेलता है परिवार भी निश्चित तौर पर किसी तरह के दबाव में नहीं है। हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उसका अंडर-19 टीम में चुना जाना थी। इसके अलावा बाकी सभी चीजें अलग हैं। जो खिलाड़ी उस मैच में खेलेंगे वो अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलेंगे।'

अच्छा प्रदर्शन कर रही है पूरी टीम
दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम के पांचवीं बार चैंपियन बनने की लोगों को अधिक आशा है। टीम की खिताबी जीत के बारे में यश के पिता ने कहा, पूरे देश के लोगों को उनसे जीत की आशा है। विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी हमारे नेशनल हीरो हैं उन्होंने बहुत कुछ अपने करियर में हासिल किया है। हमें भी खिताबी जीत की पूरी आशा है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

लक्ष्मण की मौजूदगी का मिलेगा फायदा 
वीवीएस लक्ष्मण की टीम के साथ मौजूदगी के बारे में विजय धुल ने कहा, वीवीएस लक्ष्मण खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। उनकी टीम के साथ मौजूदगी से बेवजह का दबाव खिलाड़ियों के ऊपर से हट जाता है। उनके जैसे दिग्गज खिलाड़ी की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी आपके दिमाग को ठंडा और आत्मविश्वास को ऊंचा रखने में मददगार होती है। जब वो किसी खिलाड़ी का समर्थन करते हैं उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर