हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 से पहले एनसीए में क्‍यों गए? जानिए आखिर क्‍या है पूरा मामला

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 15, 2022 | 11:25 IST

Hardik Pandya in NCA: गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या इस समय एनसीए में दो दिन के लिए हैं। उनका फिटनेस परीक्षण होगा और स्थिति साफ हो जाएगी कि आगामी आईपीएल में वो फ्रेंचाइजी का नेतृत्‍व करेंगे या नहीं।

hardik pandya
हार्दिक पांड्या 
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या फिटनेस परीक्षण के लिए एनसीए में है
  • हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने की हरी झंडी मिलेगी
  • हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे

नयी दिल्ली: हार्दिक पांड्या बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचे हैं, जहां वह अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे ताकि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की अगुआई के लिये हरी झंडी मिल जाये।

परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी लीग में अपनी टीम के लिये पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं। गुजरात टाइटन्स की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे। वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।' 


उन्होंने कहा, 'उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना जरूरी होगा क्योंकि अब यह पिछले कुछ समय से अनिवार्य हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आईपीएल में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये उपस्थित हुए थे।'

राष्ट्रीय टीम और एनसीए चिकित्सा स्टाफ हमेशा अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर नजर रखता है और पता चला है कि टाइटन्स के बड़ौदा में पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के दौरान हार्दिक ने दो तीन सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर