India vs Zimbabwe, IND vs ZIM 3rd ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: भारत और जिंबाब्वे के बीच आज तीसरा व अंतिम वनडे हरारे में खेला जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट जबकि दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। टीम इंडिया की कोशिश जिंबाब्वे का 3-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी। वहीं रेगिस चकाब्वा के नेतृत्व वाली जिंबाब्वे की कोशिश अपनी साख बचाने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर शुरू होगा।
भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक कुल 65 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरा रहा है। भारत ने 53 मैच जीते हैं तो जिंबाब्वे ने 10 मुकाबलों में बाजी मारी है। दो मैच टाई रहे। दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच की बात करें तो भारत ने 16 बार विजयी परचम फहराया है। जिंबाब्वे को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। बता दें कि भारत और जिंबाब्वे के बीच पहली वनडे सीरीज साल 1992 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था। वहीं, भारत और जिंबाब्वे की आखिरी बार वनडे सीरीज में भिड़ंत 2016 में हुई थी। भारत ने तब जिंबाब्वे दौरे पर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
जिंबाब्वे की प्लेइंग 11 की बात करें तो वह अपने ओपनिंग संयोजन को लेकर काफी परेशान है। देखना होगा कि इसमें बदलाव किया जाएगा या नहीं। इसके अलावा सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल और रेगिस चकाब्वा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। मेजबान टीम अंतिम वनडे में अपना सबकुछ झोंकने की कोशिश करेगी।
वहीं भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका देगी? दीपक चाहर की प्लेइंग 11 में वापसी तय मानी जा रही है। देखना होगा कि ओपनिंग के लिए रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिलता है कि नहीं। अगर त्रिपाठी ने डेब्यू किया तो इशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। आवेश खान भी एशिया कप से पहले लय में आना चाहेंगे, जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है।
जिंबाब्वे की संभावित प्लेइंग 11 - ताकुदवनाशे काइतानो, इनोसेंट काइया, रेगिस चकाब्वा (कप्तान), टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रेड इवांस, विक्टर यौची और तनाका शिवांगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल