पुणे: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में रविवार को एक पारी और 137 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। फॉलोऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 67.2 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। भारत की पहली पारी के 601 रन के जवाब में मेहमान टीम ने अपनी पहली में पारी महज 275 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारत की इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम सीरीज में आगे ढिलाई नहीं बरतेगी। मालूम हो कि सीरीज का तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप पर गौर करने पर हर मैच महत्वपूर्ण बन गया है चाहे वह स्वदेश में हो या विदेश में। प्रारूप ऐसा ही है। इसलिए हम तीसरे टेस्ट मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।' उन्होंने कहा, 'कोई भी किसी भी समय ढिलाई नहीं बरतेगा। हम तीसरे टेस्ट में भी जीत के लिये उतरेंगे और उम्मीद है कि 3-0 से श्रृंखला जीतेंगे।'
उप कप्तान अंजिक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिये 178 रन की साझेदारी के बारे में कोहली ने कहा, 'मैं जिंक्स (रहाणे) के साथ बल्लेबाजी का वास्तव में लुत्फ उठाता हूं। हम जब साझेदारी निभाते हैं तो हम मैच को आगे ले जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'आपको सुबह नयी गेंद का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए। जब परिस्थितियां मुश्किल थी तब हमने अच्छा खेल दिखाया। जब भी मैंने गलत किया उसने मुझे बताया और इसी तरह से मैं उसे बताता रहा।'
कोहली ने ऋद्धिमान साहा के बारे में कहा, 'वह विशाखापत्तनम में वापसी करने पर थोड़ा नर्वस था लेकिन इस मैच में उसने शानदार विकेटकीपिंग की। अश्विन ने भी शानदार वापसी की।' उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने टीम के रूप में शुरुआत की तो हमारी टेस्ट रैंकिंग सात थी। हमारे पास आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता था। हमने कुछ चीजें तय की और प्रत्येक को कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के लिये कहा। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास पिछले तीन चार साल से खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है। सभी खिलाड़ियों में लगातार सुधार के लिये भूख और जुनून देखकर अच्छा लगता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल