अहमदाबाद: आईपीएल में शामिल होने वाली अहमदाबाद की टीम ने आखिरकार बुधवार को अपने नाम का ऐलान कर दिया। लखनऊ की टीम ने अपने नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था। लखनऊ की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जाना जाएगा। टीम ने अपना लोगो भी जारी कर दिया था।
अहमदाबाद की टीम के नाम का इंतजार प्रशंसकों को बेसब्री से था। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को भारत वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अपनी टीम के नाम का ऐलान किया। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 'गुजरात टाइटन्स' के नाम से जाना जाएगा। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड होगा। गुजरात टाइटन्स नाम गुजरात की महत्वाकांक्षी भावना को दर्शाता है।
टीम ने हार्दिक पांड्या(15 करोड़) को अपना कप्तान चुना है। इसके अलावा टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान(15 करोड़) और शुभमन गिल(8 करोड़) को रिटेन किया है। 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी में टीम 52 करोड़ रुपये लेकर उतरेगी। इस दौरान वो 7 विदेशी और 15 घरेलू खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल