IPL Auction 2022 Date, Time: IPL 2022 Mega Auction के बारे में आप जो भी जानना चाहते हैं, रिटेंशन, टीम, समय, स्‍थान

IPL Player Auction 2022 Date, Time, Venue, Teams: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में दो दिन 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगी। दो दिन नीलामी के दौरान 590 खिलाड़‍ियों पर बोली लगेगी। जानिए इसके बारे में सबकुछ।

ipl trophy
आईपीएल ट्रॉफी 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 मेगा नीलामी बेंगलुरु में आयोजित होगी
  • आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का आयोजन दो दिन होगा
  • आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 590 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी

IPL Player Auction 2022 Date, Time, Venue, Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 या 15वें संस्‍करण की शुरूआत मार्च के अंतिम सप्‍ताह से हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक कार्यक्रम रिलीज नहीं किया है। इस पर विचार चल रहा है। बता दें कि आईपीएल 2022 में 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी और 60 दिनों में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। जून 2022 में आईपीएल 2022 के फाइनल के खेले जाने की संभावना है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स गत चैंपियन है जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था, 'मैं जानता हूं कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं। तो यह पल ज्‍यादा दूर नहीं है। आईपीएल का 15वां सीजन भारत में खेला जाएगा और यह ज्‍यादा उत्‍साहतनक होगा क्‍योंकि दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं। मेगा नीलामी आने में है तो यह देखना दिलचस्‍प होगा कि नए संयोजन किस प्रकार नजर आएंगे।' इस लेख में हम रिटेंशन पॉलिसी, मेगा ऑक्‍शन की तारीख, नई टीमें, स्‍थान और आईपीएल 2022 के बारे में लगभग सभी महत्‍वपूर्ण चीजें बताएंगे।

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी

कोविड-19 महामारी के दौरान आईपीएल की मेगा नीलामी पिछले साल स्‍थगित हुई और उसके बजाय मिनी नीलामी हुई। बहुप्रतीक्षित मेगा नीलामी का आयोजन बेंगलुरु में अब 12 और 13 फरवरी को होगा। भारतीय समयानुसार नीलामी के कार्यक्रम की शुरूआत दोनों दिन सुबह 11 बजे होगी। मेगा नीलामी का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क और स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर आप देख सकेंगे। बीसीसीआई ने 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें से आगामी मेगा नीलामी में 217 क्रिकेटर्स को खरीदा जा सकेगा।

आईपीएल 2022 टीमें

आगामी आईपीएल 2022 का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर घूम रहा है। इस बार दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी जुड़ गई, जिससे इस लीग में 10 टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी।

आईपीएल 2022 में हिस्‍सा लेने वाली टीमें

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्‍स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइजी हिस्‍सा ले रही हैं।

आईपीएल 2022 स्‍थान

अगर सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्‍थगित करना पड़ा तो इसका आयोजन भारत में ही मुमकिन होगा। हालांकि, भारत अन्‍य स्‍थानों पर लीग के आयोजन को लेकर चर्चा कर रहा है। इसमें श्रीलंका, यूएई और दक्षिण अफ्रीका पर विचार चल रहा है।

आईपीएल 2022 प्रारूप

आईपीएल 2022 का प्रारूप बिलकुल 2011 आईपीएल जैसा होगा। 10 टीमों को ग्रुप-ए और बी में बाटा गया है। प्रत्‍येक टीम 14 लीग मैच खेलेगी। आगामी आईपीएल 2022 सीजन में 2 क्‍वालीफायर्स, 1 एलिमिनटेर और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आईपीएल 2022 रिटेंशन पॉलिसी

  • कुल खिलाड़‍ियों का पर्स - 90 करोड़ रुपए।
  • 4 खिलाड़‍ियों को रिटेन करने पर खिलाड़‍ियों के पर्स से 42 करोड़ रुपए कट जाएंगे।
  • 3 खिलाड़‍ियों को रिटेन करने से 33 करोड़ रुपए कट जाएंगे।
  • दो खिलाड़‍ियों को रिटेन करने पर पर्स से 24 करोड़ रुपए कट जाएंगे। 
  • वहीं एक खिलाड़ी को खरीदने पर पर्स से 14 करोड़ रुपए कट जाएंगे। 

बीसीसीआई के रिटेंशन नियमों के मुताबिक फ्रेंचाइजी जिसको सबसे पहली पसंद पर रिटेन करेंगे, उस खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपए देना होंगे। दूसरे खिलाड़ी के लिए 12 करोड़ रुपए की रकम तय की गई है। तीसरे पसंदीदा खिलाड़ी को 8 करोड़ जबकि चौथे खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी नियम

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर