लंदन: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि पहली ही गेंद से स्विंग मिलने से उनका काम आसान हो गया और यह ज्यादा उत्साहित रहा क्योंकि उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए पहले वनडे में 7.2 ओवर में तीन मेडन सहित 19 रन देकर 6 विकेट झटके। सफेद गेंद क्रिकेट में स्विंग और सीम होना दुर्लभ है, लेकिन इंग्लैंड में यह अच्छी तरह देखने को मिल रही है, जिसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी शामिल हैं।
बुमराह के घातक गेंदबाजी स्पेल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 10 विकेट से मात दी। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बुमराह ने कहा, 'जब वहां स्विंग और सीम मूवमेंट हो तो सफेद गेंद क्रिकेट में काफी उत्साह रहता है कि ऐसा मौका मिले क्योंकि जिस तरह की पिचें मिलती हैं, उसमें आपको डिफेंसिव रहना पड़ता है।'
बुमराह ने आगे कहा, 'जब मैंने पहली गेंद डाली, तो मुझे स्विंग मिली और फिर इसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश की। जब स्विंग नहीं मिली तो मुझे अपनी लेंथ में बदलाव करना पड़ा। जब गेंद कुछ कर रही होती है तो आपको ज्यादा प्रयास नहीं करना होता है। जब विकेट सपाट हो तो आपकी सटीकता की परीक्षा होती है। जब गेंद स्विंग हो रही थी तो जगह अच्छी लग रही थी।'
बुमराह ने बताया कि जब गेंद स्विंग हो रही थी तो उन्होंने क्या रणनीति बनाई थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'जैसे ही शमी ने पहला ओवर डाला, हमारी बातचीत हुई कि फुल लेंथ पर गेंदबाजी करेंगे। मैं शमी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें काफी विकेट मिले। मैंने उन्हें कहा था कि जब वो बल्ले को मात देंगे तो बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी होकर खेलेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल