टीम इंडिया में ना चुने जाने से खफा है ये भारतीय क्रिकेटर, खुलकर बयां कर दी नाराजगी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated May 25, 2021 | 07:36 IST

Jaydev Unadkat on India Selection Snub: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट टीम इंडिया में ना चुने जाने से खफा हैं। उन्होंने खुलकर नाराजगी बयां की है।

Jaydev Unadkat
जयदेव उनादकट  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी सत्र 2019-20 में सौराष्ट्र के लिए 67 विकेट के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टीमों में खुद को न पाकर खफा हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जब मैं अभी अपने चरम पर हूं, जब मैंने जैसा किया है, वैसा प्रदर्शन किया है, तो मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे कॉल आएगी। टूर्नामेंट कम होने के कारण अवसर कम हुए हैं, लेकिन इसके परिणामस्वरूप बोर्ड ने हर सीरीज के लिए एक बड़ा पूल तैयार किया है। इस तरह यह अपने आप में एक अवसर बन गया है। और उस अर्थ में नहीं चुना जाना निश्चित रूप से निराशाजनक है।'

जयदेव ने 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

29 वर्षीय जयदेव ने भारत के लिए 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें एक टेस्ट, सात वनडे और 10 टी20 मैच हैं। जयदेव के नाम 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 327 विकेट हैं। वह 2019-20 सीजन में कुल मिलाकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसके दौरान उन्होंने सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया। उन्होंने 2018-19 सीजन में भी 39 विकेट लिए थे जिसमें सौराष्ट्र फाइनल में विदर्भ से हार गया था।

'नहीं जानते कि क्या उम्मीद की जाए'

उनादकट, जिनका एकमात्र टेस्ट दिसंबर, 2010 में दक्षिण अफ्रीका में था, ने कहा कि वह इंग्लैंड में भारत ए सीरीज के लिए बुलाए जाने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। जयदेव ने कहा, 'आप नहीं जानते कि क्या उम्मीद की जाए। आप नहीं जानते कि कौन सा टूर्नामेंट आ रहा है और क्या तैयारी करनी है। मैं उम्मीद कर रहा था कि भारत ए सीरीज होगी, जो इंग्लैंड दौरे से पहले होनी थी। मुझे वहां मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर