नई दिल्लीः भारत में क्रिकेटरों की कमी नहीं है, कुछ शीर्ष स्तर तक पहुंच पाते हैं तो कुछ नहीं। इनके बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो अपने मन के मुताबिक रास्ता बदल लेते हैं और उनका करियर किसी अन्य राह पर निकल पड़ता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी थे पंजाब के हर्दविंदर संधू, जिन्हें आज दुनिया हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के नाम से जानती है। एक बार वो फिर सुर्खियों में हैं और भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने जब सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं तो इस पर संधू का जवाब भी दिलचस्प रहा।
'क्या बात है' जैसे कई गानों के दम पर आज युवाओं को थिरकने पर मजबूर करने वाले हार्डी संधू कभी एक क्रिकेटर हुआ करते थे। वो भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड अंडर-19 टीम के भारत दौरे (2004-05) पर जिस मैच में हार्डी संधू ने डेब्यू किया था, उस मैच से कई दिग्गजों ने अपने करियर का आगाज किया था। इन दिग्गजों में भारतीय ओपनर शिखर धवन और अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल था।
मनोज तिवारी को पता चला, रह गए हैरान
उस टीम में एक और खिलाड़ी ने डेब्यू किया था और वो थे बंगाल के धाकड़ बल्लेबाज मनोज तिवारी। जब मनोज तिवारी ने हार्डी संधू को पहचाना तो उन्होंने एक ट्वीट करके अपनी हैरानी को जाहिर किया, जिसके साथ उन्होंने उस पहले मैच के स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट भी लगाया। मनोज तिवारी ने लिखा, 'गाने का टैलेंट छुपा के रखा था तब हार्डी संधू। किसी ने मुझे ये स्क्रीनशॉट भेजा। तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं भाई। भगवान तुम्हें कई रिकॉर्ड हिट्स और खुशियां दे।'
इस ट्वीट के बाद हार्डी संधू ने भी जवाब दिया और लिखा, 'भाई। कितना समय बीत गया। मुझे उन दिनों की याद आती है। खुशी है कि तुम्हें मेरा म्यूजिक पसंद है। भाई मिलते हैं जल्दी। अपना नंबर मुझे भेजो।'
कौन हैं हार्डी संधू?
हर्दविंदर संधू आज 33 साल के हो चुके हैं और उन्हें अब सब हार्डी संधू के नाम से जानते हैं। पंजाब के पटियाला में जन्मे संधू ने तकरीबन 10 सालों तक क्रिकेट खेला और वो एक तेज गेंदबाज हुआ करते थे। लेकिन एक बार वो चोट का शिकार हुए और साल 2007 में उन्हें क्रिकेट को छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने तकरीबन 18 महीने तक सिंगिंग की ट्रेनिंग ली और फिर धीरे-धीरे उन्होंने पंजाब म्यूजिक में नाम बनाते हुए लंबा सफर तय कर लिया।
अब बनने जा रहे हैं अभिनेता
क्रिकेटर से सिंगर बने हार्डी संधू अब एक अभिनेता भी बनने जा रहे हैं। वो इस साल रिलीज होने वाली फिल्म '83' में नजर आएंगे। भारत द्वारा 1983 में दर्ज की गई पहली विश्व कप खिताबी जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और कपिल देव की अगुवाई वाली पूरी टीम के सफर को दिखाने का प्रयास किया गया है। हार्डी संधू को इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल का किरदार मिला है जिसके लिए वो मदन लाल के साथ अभ्यास भी कर चुके हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्डी संधू की अभिनेता के तौर पर नई पारी कहां तक जाती है। क्रिकेट और गायन में अपनी किस्मत आजमा चुके हार्डी संधू अब एक नए सफर पर निकल रहे हैं और उनके फैंस काफी उम्मीदें लगाए बैठे होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल