माइकल वॉन को 'हजम' नहीं हो रहा इंग्लैंड टीम का ये फैसला, बोले- एशेज सीरीज में सिर्फ एक ही ढंग का काम किया है

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 26, 2021 | 13:42 IST

Michael Vaughan on Stuart Broad's omission: माइकल वॉन को इंग्लैंड टीम द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड को तीसरे टेस्ट से बाहर करने का फैसला 'हजम' नहीं हो रहा है। नाराज वॉन का कहना है कि इंग्लैंड टीम ने एशेज सीरीज में सिर्फ समय पर पहुंचने का ही काम ढंग से किया है।

Michael Vaughan
माइकल वॉन  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज
  • दोनों टीमों तीसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं
  • ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है

मेलबर्न: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविवार को कहा कि यह बात उनकी समझ से परे है कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को तीसरे एशेज टेस्ट की अंतिम एकादश में क्यों शामिल नहीं किया गया और उनका मानना है कि मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक काफी कुछ गलत किया है। पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम ने रविवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में ब्रॉड और तीन अन्य खिलाड़ियों को नहीं रखा।

वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, 'मैं स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज की बात कर रहा हूं। ब्रिसबेन की घसियाली पिच पर उसे नहीं चुना गया और फिर यहां भी उसका चयन नहीं किया गया।' उन्होंने कहा, 'आखिर इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज को ब्रिसबेन की घसियाली पिच और अब यहां मेलबर्न में क्यों नजरअंदाज किया। यह सच में चौंकाने वाला है।'

यह भी पढ़ें: नस्लवाद के आरोपों के बाद माइकल वॉन को लगा बड़ा झटका, इस पॉपुलर शो से हुई छुट्टी

वॉन ने कहा, 'अब तक उन्होंने इस दौरे में एक ही सही काम किया है कि वे समय पर पहुंचते रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सब कुछ गलत किया है फिर चाहे वह टीम का चयन हो या रणनीति।'

उन्होंने कहा, 'स्टुअर्ट ब्रॉड को यहां (मेलबर्न में) खेलना चाहिए था, उन्हें ब्रिसबेन में खेलना चाहिए था। अजीब विडंबना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड घसियाली पिच पर डेविड वार्नर को ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। यह समझ से परे है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर