माइकल क्लार्क चाहते हैं स्मिथ नहीं ये खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 11, 2020 | 12:50 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पसंद जाहिर की है। वो स्टीव स्मिथ के बजाए इस खिलाड़ी को कमान संभालते देखना चाहते हैं।

Michael Clarke
माइकल क्लार्क  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट गलियारों में जमकर चल रही है नए टेस्ट कप्तान को लेकर बहस
  • एक खेमा है स्टीव स्मिथ के हाथों में दोबारा टीम की कमान सौंपने के पक्ष में
  • क्लार्क सहित दूसरा खेमा है किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पक्ष में

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को उम्मीद है कि टिम पेन के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जायेगी।

छत्तीस वर्षीय पेन अपने कैरियर के आखिरी मोड़ पर हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ स्टीव स्मिथ को फिर कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं जबकि क्लार्क का कहना है कि कमिंस को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिये।

कमिंस को उपकप्तान बनाए जाने की है खुशी
उन्होंने कहा, 'पैट इसके लिये तैयार है। मुझे खुशी है कि उसे पूर्णकालिक उपकप्तानी दी गई है।' स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद कप्तानी छोड़नी पड़ी थी चूंकि उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उसके बाद से पेन टेस्ट टीम के और एरोन फिंच वनडे टीम के कप्तान हैं।

अपना काम बखूबी कर रहे हैं फिंच
क्लार्क ने कहा, 'अभी फिंच अपना काम बखूबी कर रहे हैं और पेन भी। पैट कमिंस के पास सीखने और अनुभव लेने का मौका है। उम्मीद है कि उसे कुछ मैचों में कप्तानी दी जायेगी। चाहे ऑस्ट्रेलिया-ए के लिये या अभ्यास मैच में।'

क्लार्क ने इस बात से भी इनकार किया कि कप्तानी के लिये गेंदबाज की बजाय बल्लेबाज ही सही रहते हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि बल्लेबाज चोटिल हो जाते हैं। गेंदबाज चोटिल हो जाते हैं। उन्हें आराम देना होता है। सही व्यक्ति कप्तान होना चाहिये, चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर