तालिबान के सत्ता में आने के बाद कैसा है अफगानिस्तान में क्रिकेट का हाल, राशिद खान ने शेयर की दिल की बात

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 22, 2022 | 20:18 IST

Rashid Khan, IPL 2022, Afghanistan cricket team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2022 के लिए भारत में हैं। अपनी टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े राशिद खान ने कई मुद्दों पर बात की है।

Rashid Khan
राशिद खान  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • राशिद खान आईपीएल 2022 के लिए पूरी तरह तैयार
  • गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे अफगान स्पिनर राशिद खान
  • राशिद ने तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति पर बात की

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि वह हालात को लेकर कभी चिंतित नहीं होते और अच्छे प्रदर्शन का खुद पर दबाव बनाने की बजाय अपनी तैयारी और कौशल पर फोकस करते हैं। इसके अलावा राशिद ने अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद की स्थिति पर भी अपनी बात रखी। अफगानिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक खान शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के 15वें सत्र में गुजरात टाइटंस के लिये खेलेंगे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे ।

आगामी सत्र के अधिकांश मैच मुंबई में होंगे जहां स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है । खान ने हालांकि कहा कि वह इस बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैने दुबई में काफी खेला है। स्पिनरों को मुंबई की पिच से टर्न और उछाल मिलती है लेकिन मैं हालात के बारे में ज्यादा नहीं सोचता । महत्वपूर्ण बात तैयारी है और मैं उस पर फोकस करता हूं।’’

उन्होंने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘मैं कभी ऐसा नहीं सोचता कि सब कुछ मुझ पर निर्भर है और मुझे ही मैच जिताने हैं। जब यह सब सोचने लगो तो खेल प्रभावित होता है। मैं अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं । नतीजा मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैं प्रक्रिया पर फोकस करता हूं । मैने कभी अतिरिक्त दबाव नहीं लिया।’’

तालिबान के आने से क्या कुछ बदला

तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद उनके देश में बहुत कुछ बदला है और खान का मानना है कि इससे अफगान लोगों और क्रिकेटरों को अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अलग तरह की चुनौतियां है। इससे आप अधिक मजबूत होते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं। इससे मुझे अपने देश के लिये अच्छा खेलने की प्रेरणा भी मिलती है। बहुत कुछ बदला है लेकिन मेरा खेल और मानसिकता नहीं बदली।’’

इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना है सपना

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल बड़ा मंच है जिसमें मानसिक मजबूती जरूरी है । मैं अपनी टीम के साथियों से अपना अनुभव बांटने की कोशिश करूंगा।’’ अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में पूछे गए सवाल को वह चतुराई से टाल गए लेकिन कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना उनका सपना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय गुजरात के लिये खेल रहा हूं तो यह मेरी ड्रीम टीम है। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। वैसे हर खिलाड़ी का सपना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना होता है लेकिन फिलहाल मैं गुजरात के लिये खेल रहा हूं और यह मेरे लिये फख्र की बात है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर