Ranchi Test: शतक बनाने के लिए बेचैन थे रोहित शर्मा, इंद्र देवता से कुछ ऐसे की गुजारिश [VIDEO]

क्रिकेट
Updated Oct 19, 2019 | 18:45 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

IND vs SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा जब शतक के करीब थे तब उनके हावभाव देखने वाले थे।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट मैच, जेएससीए स्टेडियम, रांची
  • मैच के पहले दिन रोहित शर्मा शतक के लिए दिखे बेचैन
  • शतक जड़ने से पहले दिखी बेचैनी, शानदार अंदाज में जड़ी सेंचुरी

रांची। India vs South Africa 3rd Test: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में भी धमाल मचाने में सक्षम हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ दिया। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 117 रन बनाकर टिके हुए थे। इसी दौरान जब वो अपने शतक के करीब थे तब एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला।

रोहित शर्मा जब 94 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई। मैदान के बाहर ग्राउंड स्टाफ कवर्स लेकर तैयार खड़े थे और रोहित शर्मा दूसरे छोर पर खड़े थे। रोहित शर्मा शानदार लय में थे और नहीं चाहते थे कि खेल रुके। इसी बीच वो ऊपर आसमान की तरफ देखते हैं और कहते हैं- 'NOT NOW' (अभी नहीं)। जैसे मानो वो इंद्र देवता से कह रहे थे कि पहले उनका शतक पूरा हो जाने दो। फिर क्या था, रहाणे ने एक रन लेकर जैसे ही रोहित शर्मा को स्ट्राइक दी, रोहित ने अगली ही गेंद पर शानदार अंदाज में छक्का जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया।

ये है उस समय का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है

हिटमैन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज का ये अंदाज देखकर पता चल गया कि उनका मनोबल सातवें आसमान पर है। वो जो चाहते हैं, वो तुरंत करेंगे भी। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक के बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित हिट नहीं हुए थे लेकिन वो एक बार फिर लय में लौट आए हैं।

खराब रोशनी के कारण खेल रुकने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 विकेट पर 224 रन बनाए। रोहित शर्मा 117 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। पहले दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाए। मंयक अग्रवाल (10) और चेतेश्वर पुजारा (0) कगिसो रबाडा की गेंदों पर सस्ते में आउट हुए जबकि पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर नोर्तजे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर