'मुझे याद है जब आपके बारे में पहली बार सुना था'..विराट के 100वें टेस्ट पर आया तेंदुलकर का बेहद खास संदेश

Sachin Tendulkar wishes Virat Kohli on 100th test: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट को लेकर शुभकामनाएं दी हैं।

Sachin Tendulkar wishes Virat Kohli on 100th test
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को शुभकामनाएं दीं  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • विराट कोहली का 100वां टेस्ट
  • सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी शुभकामनाएं
  • मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास होने वाला है। जब टीम इंडिया मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी तो ये विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस शानदार कामयाबी को लेकर हर तरफ चर्चा है और सभी की नजरें विराट पर टिकी हुई हैं। इसी बीच तमाम दिग्गज भी विराट को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। ताजा नाम पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है।

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि मैदान पर ‘शानदार’ उपलब्धि के अलावा क्रिकेटरों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की काबिलियत उनकी असली सफलता रही है। पूर्व कप्तान कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिये तैयार हैं जो श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट होगा।

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए किया गया ये खास इंतजाम, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं

तेंदुलकर ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘‘कितनी शानदार उपलब्धि। मुझे याद है जब मैंने पहली बार आपके बारे में सुना था, जब हम 2007-08 में आस्ट्रेलिया में थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तुम लोग मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे थे और टीम में कुछ खिलाड़ी थे जो आपके बारे में बात कर रहे थे, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना, अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम साथ में भारत के लिये खेले, हालांकि यह लंबे समय तक नहीं हुआ लेकिन जो भी समय हमने साथ बिताया, उससे साफ था कि आप चीजें सीखने के लिये इच्छुक थे। आपने अपने खेल पर काम करना जारी रखा और बेहतर होना जारी रखा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर