पुणेः शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (7) दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने अपनी इस पारी से हाल ही में नियुक्त हुए दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम टीम निदेशक व कोच इनोक एनक्वे का दिल भी जीत लिया। इनोक एनक्वे ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व स्तरीय (World class) खिलाड़ी करार दिया।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली और इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की जमकर परीक्षा ली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कोच इनोक एनक्वे ने भी विराट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। आज पूरा श्रेय भारत को जाता है जैसा उन्होंने खेला। वो रहाणे और कोहली के बीच एक शानदार साझेदारी थी। जाहिर तौर पर उसने एक शानदार पारी खेली। उनकी पारी देखना शानदार था।'
विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे और रविन्द्र जडेजा के साथ 178 रन और 225 रनों की साझेदारियां की। कोच एनक्वे के मुताबिक उनकी टीम को दूसरी पारी में सीखते हुए पहुंचना होगा। एनक्वे ने आगे कहा, 'जब आप विश्व स्तरीय लाइन अप के सामने गेंदबाजी कर रहे होते हैं तब ऐसा ही होता है और हम इससे काफी कुछ सीखते भी हैं। इस सीख के साथ हमको दूसरी पारी की ओर बढ़ना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल