13 साल पहले विराट कोहली ने किया इंटरनेशनल डेब्‍यू, पहले मैच में बनाए थे इतने रन

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने आज ही के दिन 2008 में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। कोहली ने तब टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने आज ही के दिन 2008 में किया था इंटरनेशनल डेब्‍यू
  • विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था
  • विराट कोहली ने पहले मैच में ओपनिंग करके 12 रन बनाए थे

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने आज ही के दिन 13 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था। कोहली ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में डेब्‍यू किया था। हालांकि, तब क्रीज पर युवा कोहली ज्‍यादा देर टिक नहीं सके थे और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। बड़ी बात यह है कि अपने करियर में सीमित ओवर क्रिकेट में नंबर-3 की पोजीशन को अपना बनाने वाले कोहली ने डेब्‍यू मैच में दरअसल ओपनिंग की थी।

एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने कोहली ने ओपनिंग की और 33 मिनट क्रीज पर बिताए। इस दौरान उन्‍होंने 22 गेंदों में 12 रन बनाए। श्रीलंकाई मध्‍यम तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने पारी के आठवें ओवर में कोहली को अपना शिकार बनाया था। भारतीय टीम इस मैच में केवल 146 रन पर सिमट गई थी। अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन ने तीन-तीन विकेट झटके थे।

श्रीलंका ने 91 गेंदें शेष रहते ही दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था। कोहली को पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाने के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। उन्‍होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया था। उन्‍होंने तब 109 रन बनाए थे और इसके बाद कोहली का शतकनामा शरू हुआ था। विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं और क्रिकेट के इतिहास में बेहतरीन रन चेजर्स के रूप में अपनी छवि स्‍थापित की।

भारतीय कप्‍तान ने अब तक 254 वनडे खेले, जिसमें 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए। विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी, जो उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर भी है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर