टीम इंडिया में कैसा है सीनियर्स और जूनियर्स के बीच रिश्‍ता? केएल राहुल ने किया खुलासा

KL Rahul on Team India Players: मैच के बाद राहुल ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भारतीय सीनियर और जूनियर खिलाड़‍ियों को लेकर कोई विभाजन नहीं है। जानिए इसके पीछे का उन्‍होंने प्रमुख कारण क्‍या बताया।

kl rahul
केएल राहुल 
मुख्य बातें
  • भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड का 5-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया
  • राहुल ने बताया कि भारतीय टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़‍ियों के बीच रिश्‍ता कैसा है
  • राहुल ने अपनी टीम के गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि वह न्‍यूजीलैंड को कम स्‍कोर पर रोकने में कामयाब रहे

माउंट मॉनगनुई: टीम इंडिया के बल्‍लेबाज केएल राहुल ने रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़‍ियों के बीच रिश्‍तों को लेकर खुलासा किया है। बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार को न्‍यूजीलैंड को आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 रन से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ किया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी। केएल राहुल ने सीरीज में कुल 224 रन बनाए और उन्‍हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

मैच के बाद राहुल ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भारतीय सीनियर और जूनियर खिलाड़‍ियों को लेकर कोई विभाजन नहीं है। इसका प्रमुख कारण उन्‍होंने बताया कि टीम का लक्ष्‍य एकजुट होकर जीत दर्ज करना है। टीम इंडिया ने तीसरी बार विदेशी जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया है। वहीं पहली बार भारत ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 के अंतर के साथ जीत दर्ज की। मैच के बाद राहुल ने कहा, 'पिछले दो-तीन साल से हम एक दूसरे के साथ खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं और हम एक दूसरे की मदद करते हैं। ड्रेसिंग रूम में कोई सीनियर और जूनियर खिलाड़ी नहीं है, हमारा सामूहिक लक्ष्य है और यह देश और टीम के लिए एक साथ जीत दर्ज करना है।' 

राहुल ने कहा कि विदेशी जमीन पर 5-0 के अंतर से सीरीज जीतना अधिकांश नहीं होता इसलिए कुछ दिन टीम इसका लुत्‍फ उठाएगी। उन्‍होंने कहा, 'विदेशी दौरे पर 5-0 से सीरीज जीतना अधिकतर नहीं होता। इसलिए अगले कुछ दिन हम इसका लुत्फ उठाएंगे। बेशक वनडे मैचों से पहले हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है, पिछले कुछ वर्षों से इस प्रारूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में तीन-चार महीनों में भी हमारी फॉर्म अच्छी रही है, निजी तौर पर भी और टीम के तौर पर भी हम अच्छा कर रहे हैं।'

टीम इंडिया ने कई मौकों पर न्‍यूजीलैंड को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोका, जिसके लिए केएल राहुल ने गेंदबाजों को श्रेय दिया। बकौल राहुल 'सभी ने एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया और हमें हमेश जवाब के साथ आगे आए। रणनीति को अमीलीजामा पहनाने के स्तर में सुधार हो रहा है और हम धैर्य बरकरार रखते हैं। युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह सीनियर गेंदबाज हैं और उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, लेकिन शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर ने आज अच्छा प्रदर्शन किया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर