विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2022
भाषा
Updated Apr 27, 2022 | 11:19 IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फॉर्म आरसीबी के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है लेकिन टीम के कोच संजय बांगर ने विराट के जल्दी ही इस बुरे दौर से उबरने का भरोसा प्रशंसकों को दिलाया है।

Virat-Kohli
विराट कोहली (साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी विराट कोहली मंगलवार को रहे नाकाम
  • 10 गेंद में 9 रन की पारी खेलकर बने प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार
  • अब तक सीजन के 9 मैच में 16 की औसत से विराट बना पाए हैं केवल 128 रन

पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच संजय बांगर ने फिर से कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही उस बुरे दौर से बाहर निकल आएंगे जिससे वह अभी गुजर रहे हैं तथा टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच जीतने में मदद करेंगे।

कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में नौ, शून्य, शून्य, 12 और एक रन बनाये हैं। उनके आउट होने के तरीके से लगता है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। बांगर ने आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के हाथों 29 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जहां तक कोहली की फॉर्म की बात है तो वह महान क्रिकेटर हैं। उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। मैंने उनका बेहद करीब से आकलन किया है।'

जल्दी ही खराब दौर से बाहर लौटेंगे कोहली
उन्होंने कहा, 'उनमें जोश और जज्बा है और वह जल्द ही इस दौर से बाहर निकलकर बड़ी पारी खेलेंगे। वह आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में टीम की जीत में अहम योगदान देंगे।' बांगर ने कहा, 'हम अभ्यास के दौरान कुछ अलग हटकर बात नहीं करते हैं। वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं, वह कभी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते हैं और यही उनकी विशेषता है।'

ये भी पढ़ें: 0,0,9..फिर हुए शर्मिंदा, अब RCB के कप्तान डुप्लेसिस ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कुछ ऐसा कहा

मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सक्षम हैं विराट
उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि वह मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सक्षम हैं। उनका रवैया सराहनीय है। हां, उन्होंने पिछले मैचों में कम स्कोर बनाया लेकिन वह मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।' 

टॉप ऑर्डर का फॉर्म है टीम के लिए चिंता का विषय
बांगड़ ने कोहली के साथ राष्ट्रीय टीम में भी काम किया है जब वह बल्लेबाजी कोच थे। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बांगड़ ने हालांकि स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, 'हम सभी ने देखा है कि अधिकतर टीम के लिये नयी गेंद का सामना करना चुनौती है। जब भी हम शुरू में विकेट गंवाते हैं तो हमारे लगातार कई विकेट गिर जाते हैं। इस कारण अभी हम मैच हार रहे हैं।' आरसीबी ने इस सत्र में अब तक पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। वह अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर