14 की उम्र में मोटापे के कारण छोड़ा क्रिकेट, फिर ऐसे पलटी जिंदगी, अब आईपीएल 2022 में बना सुपरस्टार !

Who is Shivam Dube, CSK vs RCB Man of the Match: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के धाकड़ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का एक युवा सितारा निखरकर सामने आया। नाम है शिवम दुबे।

Shivam Dube
Shivam Dube (Twitter/Instagram) 
मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया
  • 23 रन से मिली जीत के हीरो बने चेन्नई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे
  • भारतीय क्रिकेट टीम से लेकर आईपीएल तक, हर जगह अपना दावा ठोक रहे हैं शिवम दुबे

Shivam Dube, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो सबसे अलग नजर आने लगते हैं। कुछ को हम पहले से जानते हैं, तो कुछ नए चेहरे होते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट का ये मंच उनको ऐसी ऊंचाई देता है कि करियर की रफ्तार बढ़ जाती है। फिलहाल इस समय आईपीएल 2022 में भी एक खिलाड़ी के साथ ऐसा ही हो रहा है, नाम है शिवम दुबे। इस ऑलराउंडर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी है, लेकिन इस आईपीएल सीजन में उनका बल्ला ऐसे गरज रहा है मानो वो कुछ ठान कर आए हैं। मंगलवार रात बैंगलोर के खिलाफ भी धमाल मचा दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे 28 साल के भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में मंगलवार रात जमकर धमाल मचाया। पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर चुके इस खिलाड़ी ने इस बार बैंगलोर को निशाना बनाया और अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारी खेल डाली। उन्होंने 46 गेंदों में 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इस दौरान रॉबिन उथप्पा (88) के साथ 165 रनों की पार्टनरिशिप भी की जिसने चेन्नई को 216 रन तक पहुंचा दिया और बाद में उन्होंने 23 रन से मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ेंः 17 छक्के, धमाकेदार पारियां, कुछ ऐसे रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ मचाई तबाही !

आईपीएल 2022 में अब तक शिवम दुबे का प्रदर्शन, एक खास बात

मौजूदा आईपीएल सीजन में शिवम दुबे ने कई शानदार पारियों को अंजाम देते हुए ओरेंज कैप की रेस में भी एंट्री ले ली है। वो अब आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यहां एक दिलचस्प और खास पहलू ये भी है कि इस सूची में अन्य सभी बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के ओपनर हैं जिनको रन बनाने के लिए शुरुआत से समय मिलता है लेकिन शिवम दुबे एकमात्र मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। अब तक वो आईपीएल 2022 के 5 मैचों में 176.92 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बना चुके हैं और शीर्ष पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर से अब सिर्फ 11 रन दूर हैं। ये हैं इस आईपीएल सीजन में अब तक शिवम दुबे की पारियां..

1. कोलकाता के खिलाफ - 3 रन

2. लखनऊ के खिलाफ - 49 रन

3. पंजाब के खिलाफ - 57 रन

4. हैदराबाद के खिलाफ - 3 रन

5. चेन्नई के खिलाफ - नाबाद 95 रन

Shivam Dubey

कौन हैं शिवम दुबे, बचपन में छोड़ दिया था क्रिकेट

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट खेलना उनको बचपन से पसंद था और इसमें अपना करियर भी बनाना चाहते थे, लेकिन जब वो 14 साल के थे तब क्रिकेट छोड़ना पड़ गया, वजह बना उनका वजन। मोटापे से निजात ना पाने की वजह से उनको क्रिकेट छोड़ना पड़ा और वजन कम करने के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत थी उसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे। हालांकि उन्होंने अपने दम पर मेहनत की और पांच साल बाद दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया और लौटते ही मुंबई अंडर-23 टीम में जगह हासिल कर ली।

उनका लंबा कद उनकी ताकत बना है। वो 6 फीट लंबे हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। मुंबई की टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश थी और इसी का फायदा मिला जिसके दम पर उन्होंने 2016 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। फिर अगले साल लिस्ट-ए (घरेलू वनडे) में आगाज किया और आखिरकार 2017 में सबसे बड़े घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी मुंबई टीम में एंट्री हासिल कर ली।

Shivam Dubey Team India

टीम इंडिया को पसंद आया हुनर, आईपीएल नीलामी में भी धमाल

अक्टूबर 2019 में शिवम दुबे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री ली जब उनको बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला। उसी महीने उन्होंने वनडे में डेब्यू कर लिया। फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच उनके लिए धक्का साबित हुआ जब उन्होंने एक ओवर में 34 रन लुटा दिए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

खैर इसका असर उनके आईपीएल करियर पर भी थोड़ा बहुत पड़ा। साल 2018 की आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको बाद में खरीद लिया। इसके बाद आईपीएल 2021 की नीलामी में उनको राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। जबकि आईपीएल 2022 की नीलामी में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा और इस बार आखिरकार उनका बल्ला चल पड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by shivam dube (@dubeshivam)
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

पिछले साल की थी शादी

शिवम दुबे ने 16 जुलाई 2021 को मुंबई में अंजुम खान से शादी की। इसके बाद इसी साल फरवरी (2022) में उनको एक बेटा हुआ। शिवम दुबे एक अच्छी पर्सनैलिटी के मालिक हैं और आने वाले दिनों में अगर उनका करियर ऐसे ही धूम मचाता रहा तो फिर विज्ञापन की दुनिया में भी वो काफी काम हासिल करेंगे इसमें कोई शक नहीं है।

शिवम दुबे ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 9 रन बनाए थे। वहीं वो 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 105 रन और 5 विकेट दर्ज हैं। वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 मैचों में 1012 रन और 40 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी20 क्रिकेट के 74 मैचों में 1227 रन बनाए और 33 विकेट झटके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर