क्‍या देश छोड़कर भाग गया है यूपी का मोस्‍ट वांटेड अपराधी? फेसबुक अपडेट से अटकलें तेज

कुख्‍यात अपराधी बदन सिंह बद्दो की गिनती यूपी के मोस्‍ट वांटेड अपराधी के तौर पर होती है। वह मार्च 2019 में अदालत में पेशी के बाद फरार हो गया था। उसके फरार होने में उसकी प्रेमिका का हाथ भी सामने आया है।

क्‍या देश छोड़कर भाग गया है यूपी का मोस्‍ट वांटेड अपराधी? फेसबुक अपडेट से अटकलें तेज
यूपी के मोस्‍ट वांटेड अपराधी के देश छोड़कर जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्‍ली : गाजियाबाद में एक वकील की हत्या मामले में सजायाफ्ता बदन सिंह बद्दो के फेसबुक अकाउंट से नया अपडेट किया गया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्‍या वह देश छोड़कर फरार हो गया है? बद्दो पर चार हत्‍याओं सहित 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं और पश्चिमी यूपी में लोगों के बीच उसका जबरदस्‍त खौफ है। वह बीते साल 28 मार्च को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान फरार हो गया था।

बद्दो पर 2.5 लाख का ईनाम है। महंगी गाड़‍ियों, चश्‍मों और कपड़ों के शौकीन बद्दो को पुलिस 28 मार्च, 2019 को यूपी पुलिस की एक टीम उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से गाजियाबाद की अदालत में पेशी के लिए ले गई थी। वहां से लौटने के दौरान पुलिस से साठगांठ कर वह पार्टी के बहाने मेरठ के मुकुट महल होटल पहुंचा, जो उसी का होटल बताया जा रहा है। वह यहीं से फरार हो गया।

badan singh baddo.jpg

बताया जाता है कि होटल में उसके साथ पहले से ही मौजूद थे, जिन्‍होंने पार्टी के नाम पर पुलिसकर्मियों को खूब शराब पिलाई। बाद में जब वे बेसुध हो गए तो मौके का फायदा उठाकर वह वहां से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बद्दो, फतेहगढ़ पुलिस के 6 कर्मचारियेां, तीन साथियों और एक अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अब 'बदन संधु' नाम से उसके फेसबुक अकांउट से नया अपडेट आया है, जिसके आधार पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं वह देश छोड़कर फरार तो नहीं हो गया? बद्दों के फरार होने के बाद उसके तीन साथियों विपिन, लल्लू और सोनू सहगल को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। बताया जाताहै कि ये तीनों न केवल बद्दो के सबसे खास आदमी थे, बल्कि इन्होंने जेल जाकर उसे पूरे प्लान के बारे में बताया भी था।

शराब माफिया बद्दो मूलरूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला बताया जाता है, जो करीब 40 साल पहले ही परिवार के साथ मेरठ में आकर रहने लगा था। उसके खिलाफ यूपी के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में भी लूट का केस दर्ज है। बद्दो के फरार होने में उसकी प्रेमिका का हाथ भी बताया जा रहा है, जो दिल्ली में एक जिम ट्रेनर रही है। पुलिस ने उसे हिरातस में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन उसके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

अगली खबर