ICSE, ISC Term 1 Result 2022: सीआईएससीई ने जारी की 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट की तारीख, वेबसाइट और एसएमएस के जरिए देख सकेंगे परिणाम

ICSE, ISC Term 1 Result 2022 date: CISCE ने ICSE एवं ISC कक्षा 10 और 12 के पहले सेमेस्‍टर के बोर्ड एग्‍जाम के परिणाम की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके तहत रिजल्‍ट 7 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

ICSE, ISC Term 1 Result 2022
ICSE, ISC Term 1 Result 2022 
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्‍ट
  • जरूरी जानकारी भरकर परीक्षार्थी कर सकते हैं लॉग इन
  • छात्र रीचेकिंग के लिए भी कर सकते हैं अप्‍लाई

ICSE, ISC Term 1 Result 2022 date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE एवं ISC के कक्षा 10 और 12 के सेमेस्‍टर 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख जारी कर दी है। इस सिलसिले में एक नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत परिणाम सोमवार, 7 फरवरी को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। नतीजे स्कूल काउंसिल के करियर पोर्टल पर देखे जा सकेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्‍ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

बोर्ड की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सीआईएससीई सेमेस्टर 1 परीक्षा परिणाम की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। हालांकि, परिणाम ऑनलाइन के माध्‍यम से और रिजल्‍ट टैब्‍यूलेशन के रूप में स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ” परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाकर देख  सकते हैं।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्‍ट 

  • आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 1 परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपनी कक्षा का चयन करें।
  • लॉगिन विंडो पर, अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • लॉग इन करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

एसएमएस के जरिए देखें नतीजे 

एसएमएस के जरिए भी कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखे जा सकते हैं। इसके लिए 
आईसीएसई (स्पेस) 1234567 (सात अंकों की विशिष्ट आईडी)
ISC परिणामों के लिए, ISC(space)1234567(सात अंकों की विशिष्ट आईडी) टाइप करें
और मैसेज को 09248082883 पर भेज दें। ऐसा करते ही परीक्षार्थी के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर रिजल्‍ट का मैसेज आ जाएगा। 

रीचेकिंग की भी सुविधा 

अगर परीक्षार्थी चाहे तो वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र cisce.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रीचेक शुल्क 1,000 रुपये प्रति पेपर या प्रति विषय होगा। यह विंडो 7 से 10 फरवरी तक खुली रहेगी।

अगली खबर