Best Resume Tips: इस तरह बनाएं अपना रिज्‍यूम, जॉब पाने के लिए सीवी तैयार करने का बेस्ट तरीका

Best Resume Tips: जॉब दिलाने में सबसे बड़ा रोल रिज्‍यूमे का होता है। इसलिए इसे बनाते हुए कई बातों को ध्‍यान रखना जरूरी होता है। रिज्‍यूमे में हमेशा वहीं बातें लिखनी चाहिए जो जरूरी और इंप्रेसिव हो। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप परफेक्‍ट रिज्‍यूमे बना सकते हैं।

Best Resume Tips
जॉब रिज्‍यूमे बनाने का बेस्‍ट तरीका   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हमेशा पीडीएफ फाइल में बनाएं अपना रिज्यूमे।
  • रिज्‍यूमे में लीडरशिप क्वालिटी जरूर करें हाईलाइट।
  • रिज्‍यूमे की शुरुआत हमेशा मेजर पॉइंट्स से करें।

Tips For Jobs Resume: अगर आप जॉब सर्च कर रहे हैं और हर जगह से रिजेक्‍शन मिल रहा है तो एक बार अपना रिज्‍यूमे जरूर चेक कर लें, हो सकता है कि आपके रिज्‍यूमे में ही कोई गड़बड़ी हो और वह एंप्लॉयर पर बेहतर इंप्रेशन न डाल पा रहा हो। क्‍योंकि आज के समय में जॉब की कमी नहीं है, वह जरूरत पड़ती है बेहतर तरीके से अप्‍लाई करने की। आपको जॉब दिलाने में सबसे बड़ा और अहम और पहला रोल आपके की ओर से भेजे गए रि‍ज्‍यूमे का होता है। इसलिए एक परफेक्‍ट रि‍ज्‍यूमे बनाते हुए कई बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऐसा रि‍ज्‍यूमे बना सकेंगे कि हर कंपनी आपको मौका देना चाहेगी।

पीडीएफ फाइल में बनाएं रिज्यूमे:

आज के ऑनलाइन दौर में जॉब के लिए अप्लाई करने का तरीका भी काफी बदल गया है। अगर आपका रिज्यूमे सही माध्‍यम से एंप्लॉयर तक नहीं पहुंचा पाया तो आप कंपनी के गेट के अंदर जाने से पहले ही बाहर हो जाएंगे। इसलिए सीवी हमेशा पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए। जिससे एंप्लॉयर को डीटेल पढ़ने में आसानी हो।

हाईलाइट करें लीडरशिप क्वालिटी:

आप प्रेशर हो या फिर एक्‍सपीरियंस वाले रि‍ज्‍यूमे में अपना लीडरशिप क्‍वालिटी जरूर हाईलाइट करें। अगर आप प्रेशर हैं तो कॉलेज में पढ़ाई के किए गए दूसरी एक्टिविटी को भी हाईलाइट कर सकते हैं। यह आपको जॉब दिलाने में मदद कर सकता है। आज-कल लगभग सभी संस्थान मल्टी टैलेंटेड एंप्लॉइज को हायर करते हैं।

Also Read: GSEB Gujarat Board HSC 12th Result 2022 Date: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

मेजर पॉइंट्स से करें शुरुआत:

जॉब इंटरव्यू के लिए आपका रि‍ज्‍यूमे सबसे बड़ा प्रमाण पत्र होता है। इंटरव्यूअर इसके आधार पर पर्सनालिटी तय करता है। इसलिए रि‍ज्‍यूमे थॉटफुल प्रोसेस के साथ बना होना चाहिए। आपके जो मेजर पॉइंट्स हैं, उन्हें सबसे पहले रखें। क्‍योंकि सीवी के शुरुआत में इंटरव्यूअर को जब कुछ अच्छा लगेगा, तभी वह आगे बढ़ेगा।

रिज्‍यूमे में बेकार की बात ना लिखें:

आप से जितना हो सके अपने रिज्यूम को छोटा और अच्छा बनाएं, कोशिश करें कि आप उसमें कम शब्दों में जरूरी जानकारी दें। अगर आप इंटर्नशिप या फ्रेशर के तौर पर अप्लाई कर रहे हैं, तो रिज्यूम एक पेज का होना चाहिए। टेक्निकल रोल जॉब के लिए रिज्यूम केवल दो पेज का होना चाहिए। वहीं, अगर आप किसी खास रोल के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उससे जुड़ी जानकारी दें।​

Also Read: UP Board 10th, 12th Result 2022 Date: इस साइट पर जारी होने जा रहे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

इस तरह से सजाएं सीवी:

आज के समय में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई का ट्रेंड बढ़ गया है। इसलिए जॉब अप्लाई करते समय अपने रिज्‍यूमे को प्रभावी तरीके से प्रेजेंट करें। रिज्यूमे हमेशा टू द पॉइंट होना चाहिए। सभी को अलग-अलग सेक्‍शन में बांट दें, जिससे सामने वाले को पढ़ने व समझने में आसानी हो। उसके बाद अपने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लगाएं और फिर एजुकेशनल सर्टिफेकेट।

अगली खबर