UP Assembly Election 2022: आज बढ़ेगा सियासी तापमान, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं

इलेक्शन
कुंदन सिंह
कुंदन सिंह | Special Correspondent
Updated Feb 19, 2022 | 12:45 IST

Amit Shah in UP:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 1 बजे मटौंध मंडी स्थल तिंदवारी, बांदा, 02.45 बजे कमोली, ऊंचाहार और सायं 4 बजे रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

BJP LEADER IN UP
प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला ग्राउंड, पूरनपुर फिर रामलीला ग्राउंड बीसलपुर, पीलीभीत, दोपहर 01.30 बजे रेऊसा चौराहे के निकट सीतापुर, 2.30 बजे सिधौली रोड सीतापुर,03.35 बजे मिश्रिख मेला मैदान, मिश्रिख, सीतापुर और सायं 05.15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोंडा और लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 1.15 बजे बेलसर, तरबगंज, गोंडा, 3 बजे एपी इंटर कालेज, मनकापुर, गोंडा में जनसभा करेगें। सायं 04.45 बजे 60 फुटा रोड, त्रिवेणीनगर, लखनऊ और सायं 6 बजे पत्रकारपुरम चौराहा, गोमतीनगर और सायं 7 बजे अमीनाबाद चौराहा, लखनऊ में जनसभा करेंगे।

UP Chunav: वेद व्यास की एंट्री, हाथरस रेप केस-बिकरू कांड- इत्र कारोबारी का कितना असर,जानें यादवलैंड का सियासी गणित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को बाराबंकी व फतेहपुर के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक व जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली के प्रवास पर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वे गाजीपुर, अयाहशाह, फतेहपुर, मलिहाबाद, लखनऊ में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे हरचंद्रपुर और 3 बजे महराजगंज, रायबरेली में जनसभा करेंगे।

अगली खबर