Amitabh Bachchan Covid Report: कोरोना महामारी नौ दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अमिताभ ने गुरुवार सुबह अपने ब्लॉग पर साझा किया और कि आइसोलेशन में उनके नौ दिन बीत चुके हैं और उनका कोविड-19 का परीक्षण नकारात्मक आ गया है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "“काम पर वापस..आपकी प्रार्थना (हाथ जोड़ने वाली इमोजी) आभार.. बीती रात नेगेटिव आया..और 9 दिनों का आइसोलेशन खत्म.. 7 दिन अनिवार्य है.. मेरा प्यार हमेशा की तरह .. आप सभी के लिए दयालु और चिंतित है .. परिवार इतना देखभाल से भरा है .. आपके लिए केवल मेरे हाथ जोड़े हैं।”
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 23 अगस्त की देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि, "मैंने अभी-अभी सीओवीआईडी पॉजिटिव परीक्षण किया है। वे सभी जो मेरे आसपास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं और परीक्षण भी करें।" इसके बाद अमिताभ बच्चन के फैंस और तमाम सितारों उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने लगे थे।
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान, जुलाई 2020 में भी वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन कोरोना की चपेट में गए थे। बिग बी फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 14 सीजन को होस्ट कर रहे हैं। यह शो काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। देश में बनी सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। वहीं इसके अलावा वह गुडबाय में नजर आने वाले हैं। गुडबाय में बिग बी और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
ऐसी थी आइसोलेशन के दौरान दिनचर्या
अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन के दौरान अपनी दिनचर्या एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, 'मुझे अचानक से अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है। टॉयलेट और बाथरूम साफ कर रहा हूं। फर्श को भी धो रहा है। जरूरी चीजों के खुद खोलता और बंद कर रहा हूं। मैं खुद ही अपना नाश्ता, चाय और कॉफी बना रहा हूं। कपबोर्ड से चीजें निकाल रहा हूं। कपड़ों के साथ भी यही बात है। मुझे काफी चीजें खुद करनी पड़ रही है। मोबाइल फोन उठाकर खुद जवाब दे रहा हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।