Bappi Lahiri Death: न‍ियत‍ि का खेल! लता दी जैसे कोरोना से ब‍िगड़ी बप्‍पी दा की सेहत, 29 द‍िन तक लड़ी मौत से जंग

Bappi Lahiri Passes away, Hospital Statement on Bappi Lahiri Death: बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन के बाद अस्पताल ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उनकी मौत का कारण ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया है।

Bappi Lahiri
Bappi Lahiri 
मुख्य बातें
  • डिस्को किंग बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • बप्पी दा की मौत की वजह ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया है।
  • रात 11.45 बजे बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली।

Bappi Lahiri Death Reason: म्यूजिक डायरेक्टर और डिस्को किंग बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। बप्पी दा की मौत की वजह ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive sleep apnea) है। बप्पी लहरी का मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था। अब अस्पताल की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। इसमें कहा है कि दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर पिछले 29 दिन से भर्ती थे। आपको बता दें कि  स्वर कोकिला लता मंगेशकर की भी कोरोना के बाद तबीयत बिगड़ी थी। वह भी 29 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।  

अस्पताल द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri death reason) पिछले एक साल से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) से पीड़ित थे। वह पिछले 29 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां दीपक नामजोशी उनका ट्रीटमेंट कर रहे थे। उनकी तबीयत में सुधार आ रहा था, जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई । हालांकि, एक दिन बाद उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। उन्हें दोबारा जुहू के क्रिटीकेयर अस्पताल लाया गया, जहां बीमारी के बाद लगभग रात 11.45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया था। वह बीते साल कोविड से भी संक्रमित हुए थे।'    

Bappi Lahiri News LIVE Updates: The singer-composer died due to obstructive sleep apnea shortly before midnight, says doctor - The Economic Times

Also Read: कई साल से म्‍यूज‍िक से दूर थे बप्‍पी लहरी, जानें कैसे होती थी उनको कमाई और क‍ितनी थी नेट वर्थ

डॉक्टर ने कही ये बात 
Times Now Navbharat से बातचीत में डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया, 'बप्पी दा को फेफड़ों की बीमारी रहती थी। वह पिछले एक, सवा साल से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया से जूझ रहे थे। इस कारण कई बार वह अस्पताल में भर्ती किए गए लेकिन, हर बार उन्हें छुट्टी मिल जाती थी। वह 18 दिन तक आईसीयू में भी रहे थे। इसके बाद 10-11 दिन रूम में शिफ्ट करवा दिया था। सोमवार को जब वह नॉर्मल हो गए थे तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। घर जाने के बाद अगले दिन हमें फोन आया कि उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। कोरोना के कारण उनके फेफड़े और कमजोर हो गए थे।'     

Bappi Lahiri's cause of death revealed; legendary singer died due to Obstructive Sleep Apnea | Hindi Movie News - Times of India

रात 11.30 बजे ली अंतिम सांस
डॉक्टर आगे कहते हैं, 'बप्पी दा को जब अस्पताल में लाया गया तो उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। हमने उन्हें ठीक करने की कोशिश करी लेकिन, असफल रहे। रात 11.30-11.45 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली।'

 परिवार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरुवार 17 फरवरी 2022 को किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी चित्राणी, बेटी रीमा और बेटा बप्पा को छोड़कर गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर