मुंबई. रानी मुखर्जी ने लगभग डेढ़ साल बाद मर्दानी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। पहले वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म की कमाई तीन दिन में 18.15 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, रविवार को फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मर्दानी ने रविवार को 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। इससे पहले रानी मुखर्जी की फिल्म ने शुक्रवार को 3.80 करोड़ और शनिवार को 6.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
तरण आदर्श के मुताबिक की कमाई में दूसरे और तीसरे दिन जबरदस्त इजाफा हुआ है। फिल्म ने एक फिर मजबूत कंटेंट का अच्छा उदाहरण दिया है। ये ट्रेंड संकेत दे रहे हैं कि वीकडेज में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
मर्दानी के मुकाबले ज्यादा कमाई
मर्दानी 2 ने साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी के पहले वीकेंड के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। साल 2014 में आई मर्दानी ने पहले हफ्ते 14.46 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके अलावा साल 2018 में आई रानी की फिल्म हिचकी ने 15.35 करोड़ की कमाई की है।
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने साल 2015 में बेटी आदिरा को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। रानी ने तीन साल बाद यानी 2018 में फिल्म हिचकी से वापसी की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
विवादों में रही थी मर्दानी 2
मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरादर में वापसी की है। इस बार उनके निशानी पर रेपिस्ट है। मर्दानी 2 रिलीज से पहले ही विवादों में रही थीं। फिल्म में कोटा शहर के नाम का इस्तेमाल किया गया था।
मर्दानी 2 के खिलाफ सलीम अहमद ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और कोटा के सांसद ओम बिड़ला ने इस बात पर मेकर्स से बात की थी। इसके बाद डायरेक्टर गोपी पुरथन ने फिल्म से कोटा का नाम हटा दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।