बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 इस शुक्रवार को रिलीज हुई। मर्दानी की तरह मर्दानी 2 की भी जबरदस्त सराहना की जा रही है। इसमें रानी को उनकी एक्टिंग के लिए हर तरफ से तारीफ रही है। मर्दानी में जहां मानव तस्करी को दिखाया गया था, वहीं इस बार रानी का सामना एक सीरियल किलर से हुआ। जो रेप करके लड़कियों की हत्या कर देता है। रेप जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म की कमाई पहले दिन भले ही कम रही हो, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
रानी की मर्दानी 2 ने जहां अपने ओपनिंग डे पर 3.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, वहीं एक वेबसाइट के मुताबिक दूसरे दिन मर्दानी 2 ने 6.50 करोड़ की कमाई कर डाली। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में कुल 10 करोड़ की कमाए हैं। दो दिनों में मर्दानी 2 का कलेक्शन मर्दानी से अच्छा रहा है।
रविवार को कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन मर्दानी 2 के लिए वीकडेज असली चुनौती बनेंगे। इस हफ्ते मर्दानी 2 के साथ द बॉडी रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में नाकाम रही। वहीं हॉलीवुड में जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल भी रिलीज हुई। जो इंडिया में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने शनिवार को 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की।
पति पत्नी और वो बनी चैलेंज
रानी की मर्दानी 2 के लिए कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो बड़ी चुनौती है। दरअसल 6 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी थिएटर में धमाल मचा रही है। पति पत्नी और वो ने शनिवार को 5.25 करोड़ रुपए कमाए। ये एक लाइट कॉमेडी है, वहीं मर्दानी 2 एक सीरीयस फिल्म है। इसमें पुलिस ऑफिसर के रोल में रानी मुखर्जी बहुत दमदार लग रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।