राजकुमार राव की 'हिट- द फर्स्ट केस' का आएगा सीक्वल? एक्टर ने बताया

एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट- द फर्स्ट केस रिलीज हो गई है। अब राजकुमार और डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने फिल्म की कहानी और सीक्वल के बारे में बात की।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट द फर्स्ट केस रिलीज हो गई है। यह साल 2020 में इसी नाम से रिलीज हुई तेलेगु फिल्म की हिंदी रीमेक है। अब राजकुमार और फिल्म के डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने अपनी फिल्म के बारे में बात की। सैलेश ने बताया कि उन्होंने फिल्म में राजकुमार और सान्या को क्यों कास्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी और सीक्वल के बारे में भी बात की। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि यह फिल्म किस तरह तेलेगु फिल्म से किस तरह अलग है। देखें वीडियो। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर