इस शुक्रवार बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हुई थी। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने डेब्यू किया है। फिल्म का अच्छे रिव्यू मिली और सैफ-अलाया की भी तारीफ की गई। ओपनिंग डे से रविवार तक फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त थी, लेकिन सोमवार को वीकडे होने की वजह से इसके कलेक्शन में गिरावट आई। वहीं तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर अपने चौथे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और सोमवार को जवानी जानेमन से ज्यादा कमाई की।
जवानी जानेमन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। जवानी जानेमन ने शुक्रवार को 3.24 करोड़ रुपए, शनिवार को 4.55 करोड़ रुपए, रविवार को 5.04 करोड़ रुपए और सोमवार को 2.03 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म अब तक कुल 14.86 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। जो डिसेंट कमाई मानी जा रही है।
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तान्हाजी चौथे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। फिल्म अब तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। तान्हाजी ने चौथे शुक्रवार को 2.77 करोड़ रुपए, शनिवार को 4.48 करोड़ रुपए, रविवार को 6.28 करोड़ रुपए और सोमवार को 2.32 करोड़ रुपए कमाए। अब तक फिल्म ने कुल 253.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
शुक्रवार को इन फिल्मों से होगी टक्कर
इस शुक्रवार तीन फिल्में रिलीज होने वाली है। दिशा पाटनी-आदित्य रॉय कपूर की मलंग, हिना खान की हैक्ड और कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म शिकारा आने वाली हैं। अब देखना होगा कि इन फिल्मों से जवानी जानेमन और तान्हाजी की कमाई पर क्या असर पड़ता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।