Randeep Hooda in Dalbir Kaur last rites: पाकिस्तान जेल में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का रविवार को निधन हो गया था। फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह का रोल निभाया था। फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान दलबीर कौर ने रणदीप हुड्डा से एक वादा लिया था। दलबीर के निधन के बाद रणदीप हुड्डा उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और अपना वादा निभाया।
फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के दौरान दलबीर कौर (Dalbir Kaur) ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) से वादा लिया था कि मरने के बाद एक्टर उन्हें कंधा देंगे। रणदीप हुड्डा ने भी कहा था कि वह इसे जरूर पूरा करेंगे। दलबीर के निधन के बाद रणदीप हुड्डा मुंबई से पंजाब पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ दलबीर के पार्थिव शरीर को कंधा दिया बल्कि उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी। सरबजीत के प्रमोशन के वक्त दलबीर ने कहा था कि, 'मैं रणदीप हुड्डा में अपने भाई सरबजीत को देखती हूं। मेरी आत्मा को शांति मिलेगी यदि मेरे मरने के बाद रणदीप मुझे कंधा देंगे।'
Also Read: रणदीप हुड्डा को पहचान पाना हो रहा मुश्किल, वीर सावरकर के लिए खुद को किया ट्रांसफॉर्म
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। वह पंजाब में अपने पैतृक गांव भिखीविंड में रहती थीं। दलबीर कौर के भाई सरबजीत सिंह 90 के दशक में शराब के नशे में पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी जेल में काफी टॉर्चर सहना पड़ा था। दलबीर ने अपने भाई की रिहाई के लिए एक दशक से भी ज्यादा लंबी लड़ाई थी। हालांकि, साल 2013 में पाकिस्तान के कोट लखपत जेल में सरबजीत की कैदियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनका शव भारत वापस आया था।
सरबजीत सिंह की बायोपिक सरबजीत साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डा थे। दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया था। वहीं, फिल्म में ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार अहम रोल में थे। फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिले थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।