दूध प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अक्सर लोग दूध में चीनी मिलाकर पीते हैं, लेकिन अगर आप इसकी शक्ति और बढ़ाना चाहते हैं तो मिश्री डालकर पिएं। मिश्री वाला दूध स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना मिश्री वाला दूध पीने से न सिर्फ सेहतमंद रहेंगे बल्कि कई बीमारियों से भी खुद बचा भी सकते हैं। इससे कब्ज, एसिडिटी जैसी परेशानियां नहीं होगी। इसके साथ ही यह पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करता है। बता दें कि जो लोग पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं वह अपनी हेल्दी डायट की रूटीन में मिश्री वाला दूध जरूर शामिल करें।
रोजाना मिश्री वाला दूध पीने से होंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
ब्लड सर्कुलेशन रहेगा बेहतर- मिश्री वाला दूध पीने से हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ावा देने और ब्लड सर्कुलेशन सही रखने में मदद करता है। इसके अलावा रात में मिश्री वाला दूध पीने से अच्छी नींद आएगी।
एनीमिया से मिलेगी राहत- एनीमिया हीमोग्लोबिन की कमी के कारण होता है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए मिश्री वाला दूध एक हेल्दी ड्रिंक है। रोजाना इसके सेवन से आप एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
पाचन क्रिया को बनाए दुरुस्त- शरीर में होने वाली ज्यादातर बीमारी पेट से जुड़ी होती है। ऐसे में अगर पाचन क्रिया बेहतर रहेगी तो कई गंभीर बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए मिश्री वाला दूध पिएं। रोजाना इसके सेवन से अपच, कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए ठंडे दूध में मिश्री डालकर पिएं।
सर्दी-जुकाम से मिलेगी राहत- बारिश के मौसम में अक्सर सर्दी-जुकाम की समस्या होती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए मिश्री वााला दूध पिएं। खांसी या फिर कफ जैसी समस्या को दूर करने के लिए मिश्री वाला दूध पीने से काफी फायदा मिलेगा।
ऊर्जा देती है ये हेल्दी ड्रिंक- अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है और सुस्त पड़े रहते हैं तो मिश्री वाला दूध पिएं। मिश्री वाला दूध पीने से न सिर्फ फ्रेश महसूस करेंगे बल्कि मानसिक थकान को भी दूर कर सकते हैं। रोजाना इसके सेवन से याददाश्त बढ़ेगी और मूड स्विंग्स जैसी समस्या भी नहीं होगी।
गर्मी से मिलेगी राहत- गर्मियों में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए मिश्री वाला दूध का सेवन करें। यह गर्मी के तपिश को कम कर फ्रेश महसूस कराता है। अगर आप तनाव में हैं और थकान महसूस कर रहे हैं तो मिश्री वाला दूध पिएं। आप चाहे तो ठंडे दूध में भी मिश्री डालकर पी सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)