चीन के पास दुनिया में सबसे बड़ी सैन्‍य ताकत, जानिये किस नंबर पर है भारत

देश
भाषा
Updated Mar 21, 2021 | 23:06 IST

रक्षा मामलों की वेबसाइट 'मिलिट्री डायरेक्ट' ने 'सैन्‍य ताकत सूचकांक' तैयार किया है, जिसमें चीन को शीर्ष पर रखा गया है। उसे 100 में से 82 अंक मिले हैं।

चीन के पास दुनिया में सबसे बड़ी सैन्‍य ताकत, जानिये किस नंबर पर है भारत
चीन के पास दुनिया में सबसे बड़ी सैन्‍य ताकत, जानिये किस नंबर पर है भारत  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली : रक्षा मामलों की वेबसाइट 'मिलिट्री डायरेक्ट' द्वारा रविवार को जारी एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना चीन की है जबकि भारत चौथे स्थान पर है। अध्ययन में कहा गया है कि सेना पर भारी भरकम पैसा खर्च करने वाला अमेरिका 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद 69 अंकों के साथ रूस तीसरे और 61 अंकों के साथ भारत चौथे तथा 58 अंकों के साथ फ्रांस पांचवें नंबर पर है।

ब्रिटेन 43 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। अध्ययन में कहा गया है कि बजट, सक्रिय एवं असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, वायु, समुद्री, जमीनी तथा परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद 'सेना की ताकत सूचकांक' तैयार किया गया। इसमें कहा गया है कि चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है। उसे सूचकांक में 100 में से 82 अंक मिले हैं।

खर्च के मामले में अमेरिका नंबर वन

अध्ययन के अनुसार, 'बजट, सैनिकों और वायु एवं नौसैन्य क्षमता जैसी चीजों पर आधारित इन अंकों से पता चलता है कि किसी काल्पनिक संघर्ष में विजेता के तौर पर चीन शीर्ष पर आएगा।'

वेबसाइट में कहा गया है कि अमेरिका दुनिया में सेना पर सबसे अधिक 732 अरब डॉलर खर्च करता है। इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर है और वह 261 अरब डॉलर तथा भारत 71 अरब डॉलर खर्च करता है। अध्ययन में कहा गया है कि अगर कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, वायु क्षेत्र में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर