जामिया फायरिंग केस : गोली चलाने वाले शख्‍स को 14 दिन की प्रोटेक्टिव हिरासत में भेजा गया

Jamia firing case: जामिया इलाके में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले शख्‍स को 14 दिन की प्रोटेक्टिव हिरासत में भेज दिया गया है। उसे नाबालिग बताया जा रहा है।

Jamia firing case shooter sent to 14-day protective custody
जामिया में गोली चलाने वाले शख्‍स को नाबालिग बताया जा रहा है 

नई दिल्ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के जामिया इलाके में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले शख्‍स को शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की प्रोटेक्टिव हिरासत में रखने का आदेश दिया गया। यह शख्‍स नाबालिग बताया जा रहा है, जिसने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी थी।

सूत्रों का कहना है कि फायरिंग करने वाले इस शख्‍स को अपने किए पर किसी भी तरह का अफसोस नहीं है। इस घटना से पहले उसने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्‍ट किए थे। ऐसे ही एक पोस्‍ट में उसने यूपी के कासगंज में साल 2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले चंदन गुप्‍ता का भी जिक्र किया था। उसके सोशल मीडिया पोस्‍ट से लग रहा था वह उसकी मौत का बदला लेना चाहता था।

उससे हुई अब तक की पूछताछ के आधार पर कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्‍ट और भाषण सुनकर ऐसी विचारधारा से प्रेरित हो गया था। उसने नवंबर 2019 में बजरंग दल की ओर से आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्‍सा लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसने पूछताछ के दौरान इससे इनकार किया कि उसे किसी ने गोली चलाने के लिए प्रेरित किया था, बल्कि उसने यह फैसला खुद लिए जाने की बात कही।

फिलहाल किसी संगठन से उसके जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है। इस बीच हिन्‍दू महासभा ने उसे सम्मानित करने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि यह लड़का नाथूराम गोडसे की तरह राष्ट्रवादी है। संगन ने उसे हर तरह की कानूनी मदद मुहैया कराने की बात भी कही है।

 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर