प्लाज्मा थेरेपी के रिजल्ट से दिल्ली सरकार उत्साहित, ठीक हो चुके मरीजों से केजरीवाल की रक्तदान की अपील

Plasma Therapy in treating Covid-19: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों पर सीमित मात्रा में प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल की मंजूरी दी थी।

plasma therapy is useful in treating Covid-19 patients says arvind kejriwal
प्लाजमा थेरेपी के रिजल्ट से दिल्ली सरकार उत्साहित।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 के कुछ मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया है
  • इस ट्रायल के नतीजे सकारात्मक मिले हैं, आने वाले दिनों में और ट्रायल करेगी सरकार
  • मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी के आए रिजल्ट से उत्साहित हैं। केजरीवल ने शुक्रवार को को कहा कि इस थेरेपी से इलाज में उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं और उनकी सरकार आने वाले दिनों में कुछ और कोविड-19 के गंभीर मरीजों पर इसका ट्रायल शुरू करेगी। केजरीवाल ने कोरोना महामारी से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्तदान करने की अपील की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्लाज्मा थेरेपी के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया है और इसके नतीजे उत्साहजनक हैं। हमें खुशी है कि चार मरीजों पर नतीजे सकारात्मक आए हैं।'

मुख्यमंत्री के साथ मौजूद डॉक्टर एसके सरीन कहा, 'दो से तीन मरीजों के लिए एलएनजेपी अस्पताल में रक्त एवं प्लाज्मा तैयार हैं। हम इन मरीजों को आज प्लाज्मा थेरेपी दे सकते हैं।'

डॉक्टर सरीन ने कहा कि ऐसे समय में हमें उन लोगों के रक्त की जरूरत है जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और अपने घर पर हैं। हम समय उनकी सेवाभाविता दिखाने की है। ऐसे लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएं। केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों पर सीमित मात्रा में प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा, 'अगले दो से तीन दिनों में हम और परीक्षण करेंगे और इसके बाद हम सभी गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति मांगेंगे।'

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी में कोविड-19 से संक्रमण की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है। इस महामारी से अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है जबकि उपचार के बाद 808 लोगों को ठीक किया जा चुका है। दिल्ली में कोरोना के मामले कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर