फेसबुक पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

देश
आईएएनएस
Updated Apr 24, 2020 | 08:32 IST

Narendra Modi on Facbook: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। पीएम मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नंबर आता है।

PM Narendra Modi the most popular world leader on Facebook Study
फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी 
मुख्य बातें
  • फेसबुक पर दुनिया के सबसे ज्यादा लोकिप्रिय नेता बने हुए हैं पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी के निजी पेज पर हैं 4.5 करोड़ लाइक्स
  • जार्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 1.68 करोड़ लाइक्स हैं

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फेसबुक पर दुनिया के सबसे ज्यादा लोकिप्रिय नेता बने हुए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति इंटरैक्शन(संवाद) के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं। इस दौरान कोविड-19 महामारी के बीच सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म पर विश्व नेताओं के फोलावर्स लगातार बढ़ें हैं। प्रधानमंत्री मोदी के निजी पेज पर 4.5 करोड़ लाइक्स हैं। इसकी जानकारी वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) ने नई रिपोर्ट 'वल्र्ड लीडर्स ऑन फेसबुक' में दी।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिनको करीब 2.7 करोड़ लाइक्स मिले हैं और जार्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 1.68 करोड़ लाइक्स हैं। इस साल फरवरी में भारत यात्रा पर आने से पहले ट्रंन ने फेसबुक पर खुद को नंबर वन बताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'यह सम्मान की बात है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर वन हैं। नंबर दो भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। वास्तव में मैं दो हफ्तों में भारत की यात्रा पर जाने वाला हूं। इसके लिए उत्साहित हूं।'

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी ने मार्च के महीने में विश्व के नेताओं के 721 फेसबुक पेजों का अध्ययन किया है। शोध में पता चला कि केवल मार्च महीने में पेज लाइक्स में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जो कि पिछले 12 महीने के मुकाबले आधा है। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे और ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया और इटली की सरकारों के फेसबुक पेज को दोगुना लाइक्स और फॉलोअर्स मिले हैं।

हालांकि ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं। नए अध्ययन में पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति संवाद के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। बीते 12 महीने में उनके फेसबुक पेज पर 30.9 करोड़ कमेंट, लाइक्स और शेयर किए गए। उनके बाद इस मामले में ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो का स्थान है। इस मामले में मोदी तीसरे स्थान पर हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर