Drug Case: बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें मान सरकार ने मादक पदार्थ संबंधी आरोपों की जांच कर रही SIT पुनर्गठित

Punjab AAP govt constitutes new SIT: इससे पहले चरणजीत सिंह नीत सरकार द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व एआईजी बलराज सिंह कर रहे थे।

Bikram Majithia
इस मामले में शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आरोपी हैं 

नई दिल्ली: पंजाब की भगवंत मान नीत सरकार ने मादक पदार्थों से संबंधित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) का पुनर्गठन किया है। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आरोपी हैं। शिअद-भाजपा सरकार में मंत्री रहे मजीठिया के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ कानून (NDPS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एक आदेश के अनुसार, एसआईटी का गठन पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) गुरशरण सिंह संधू की निगरानी में किया गया है। एसआईटी के अन्य सदस्यों में सहायक महानिरीक्षक (AIG) राहुल एस. और रंजीत सिंह ढिल्लों, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रघबीर सिंह और अमरप्रीत सिंह शामिल हैं।

राज्य की अपराध शाखा ने मजीठिया के खिलाफ पिछले साल अपने मोहाली थाने में 49 पृष्ठों की प्राथमिकी दर्ज की थी। मजीठिया शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- परचा माफिया है बिक्रम सिंह मजीठिया, कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता, खुद को कांग्रेस ही हरा सकती है

हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़े थे, अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव लड़े थे, हालांकि चुनाव परिणाम में दोनों ही नेता हार गए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर