उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कांवड़ यात्रा से जुड़ा एक दुखद हादसा सामने आया है, यहां पर रोड एक्सीडेंट में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा रोडवेज बस से हुआ है, इस बस की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई है जिसके बाद गुस्साए साथियों ने बसों में तोड़फोड़ की है।
हादसे के बाद वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे की भी जाम कर दिया जिससे वहां लंबा जाम लग गया।
वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और वहां पर मची अफरा-तफरी के बीच कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया।
दोनों मृतक कांवड़िए मुरादाबाद जनपद के ही रहने वाले थे , सुबह के समय बृजघाट गढ़ गंगा से एक कांवड़ियों का जत्था जल लेकर मुरादाबाद के लिए जा रहा था तभी NH-9 पर दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने कांवड़ियों के जत्थे में टक्कर मार दी हादसे के दौरान मौके पर दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई।
कहा जा रहा है कि हादसे में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि वनवे ट्रैफिक के बाबजूद वाहनों की आवाजाही जारी थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दो कांवड़ियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।