Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes Quotes, Images: हनुमान जयंती की शुभकामनाएं , बधाई के लिए भेजें ये तस्वीरें

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes Quotes, Images, Status in Hindi : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती होती है जो इस बार 16 अप्रैल को है। आप इस मौके पर हनुमान जयंती की मुबारकबाद ,शुभकामनाएं इस प्रकार दे सकते है।

Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti 2022, happy Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti quotes in hindi, happy Hanuman Jayanti quotes in hindi, happy Hanuman Jayanti, happy Hanuman Jayanti images, happy Hanuman Jayanti wishes, happy Hanuman Jayanti messages
Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes Quotes, Images: हनुमान जयंती की शुभकामनाएं  
मुख्य बातें
  • चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है
  • 2022 में हनुमान जयंती 22 अप्रैल को है
  • इस दिन धूमधाम से भगवान हनुमान की पूजा की जाती है

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes Quotes : हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन लोग काफी धूमधाम से बजरंगबली की पूजा करते हैं, कीर्तन करते हैं और भजन के जरिए बजरंगबली को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।

कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। वहीं, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेजते हैं। अगर आप भी अपनों से दूर हैं और उन्हें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए हनुमान जंयती पर मैसेज, श्लोक, शायरी और फोटोज लेकर आए। जिन्हें भेजकर आप सबको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

पढ़ें- Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes, Shayari


 

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

Happy Hanuman Jayanti 2021

 करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निरा

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Happy Hanuman Jayanti 2022

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2022

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2022

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की  शुभकामनाएं

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की शुभकामनाए

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी, करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2022

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

अगली खबर