DIY Rose water: ब्‍यूटी से सेहत सुधारने तक में काम आता है रोज वॉटर, देखें घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका

गुलाब जल में बड़ी खूबी यह है कि यह नेचुरल होने की वजह से स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में करते हैं तो कई लोग फेसपैक के रूप में करते हैं।

benefits of rose water, how to make rose water, how to make rose water at home, amazing benefits of Gulab jal, how to make Gulab jal naturally, गुलाब जल के फायदे, गुलाब जल के नुकसान, गुलाब जल बनाने का तरीका, गुलाब जल बनाने का आसान तरीका, गुलाब जल के लाभ
गुलाब जल के फायदे  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • जब भी स्किन केयर की बात आती है तो गुलाब जल का नाम इसमें सबसे पहले शामिल किया जाता है।
  • कुछ लोग इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में करते हैं।
  • गुलाब जल हमारी त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है।

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो गुलाब जल का नाम इसमें सबसे पहले शामिल किया जाता है क्योंकि गुलाब जल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकती है इसका इस्तेमाल फेसमास्क के साथ, टोनर के रूप में, स्कीन क्लीन करने के लिए किया जाता है जो हमारी त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है। वहीं गुलाब जल घर में तैयार किया जाए तो बात ही कुछ और है यदि आप भी चाहते है घर में गुलाब जल बनाना तो इस लेख में जान सकते हैं कि कैसे कुछ आसान प्रक्रिया से आप घर में गुलाब जल तैयार कर सकते है तो आइए जानते है गुलाब जल बनाने की आसान विधि।

घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका

-सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूल लें अब इन्हें सबसे पहले इनकी पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लें।
-अब एक बर्तन में दो कप साफ (पानी पीने का पानी) लीजिए और इसे अच्छी तरह गर्म कर लीजिए। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को भी साफ पानी से धो लीजिए।
-अब गर्म पानी में साफ गुलाब की पंखुड़ियों को डाल कर अच्छी तरह से उबलने दें।
-आप देखेंगे की गुलाब की पखुड़ीयां कुछ समय बाद सफेद रंग की हो जाएंगी और धीरे- धीरे अपना रंग छोड़ने लगेंगी।
-अब इसे छान लीजिए और एक साफ बौतल में भरकर रख लें इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं
-तो लीजिए तैयार है घर में बना गुलाब जल इसका इस्तेमाल आप अपनी ब्यूटी केयर में कर सकती है।

गुलाब जल के फायदे

- यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मददगार है।
- यह त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को साफ करने में सहायक है।
- यह एक बेहतरीन क्लींजर है।
- यह त्वचा में निखार लाने में सहायक है।
- यह एक नेचुरल टोनर है।
- यह डार्क सर्कल दूर करने का भी अच्छा उपाय है।
-इसे बनाना आसान है।
-परफेक्ट त्वचा के लिए बिल्कुल सही है।

गुलाब जल के नुकसान
-बहुत लंबे समय तक नहीं रखा जा सकता है।
-फूल से एलर्जी वाले लोगों के लिए नुक्सानदायक हो सकता है।

अगली खबर