भंडारे वाली आलू की सब्जी एक पारंपरिक उत्तर भारतीय रेसिपी है जिसे आमतौर पर मंदिर या घर पर पूजा आदि के दौरान बनाई जाती है और पूड़ियों के साथ खाई जाती है। इस सब्जी में न तो लहसुन और न ही प्याज का इस्तेमाल किया जाता है मगर फिर भी यह काफी टेस्टी लगती है।
भंडारे वाली आलू की सब्जी को बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता इसलिये आप इसे ऑफिस में लंच के तौर पर बना कर ले जा सकती हैं। यह सब्जी पूड़ी, रोटी या फिर चावल के साथ सर्व की जा सकती है। इस सब्जी की महक इतनी अच्छी होती है कि भूख न होते हुये भी खाने का मन करने लगता है। तो चलिये जानते हैं इसे घर पर बनाने की विधि-
सामग्री
भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने की विधि-
यदि नवरात्र के समय आप इस रेसिपी को बना रही हैं तो इसमें तेल की जगह पर घी का प्रयोग कर सकती हैं।