मुगलई पकवान के शौकीन लोग शामी कबाब के दीवाने होते हैं। यह एक खास किस्म का कबाब होता है जो कि चिकन या मटन से तैयार किया जाता है। शामी कबाब हैदराबाद, कश्मीर और उत्तर प्रदेश समेत पाकिस्तान व बांग्लादेश में भी खूब चाव से खाया जाता है। इसकी रेसिपी को शाम के वक्त स्नैक के तौर पर या फिर रुमाली रोटी के साथ लंच या डिनर में भी खाया जा सकता है।
शामी कबाब को बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है मगर जब इसका स्वाद मुंह में घुलता है तो मजा आ जाता है। आज हम आपको इस नवाबी व्यंजन को बनाना सिखाएंगे जो कि काफी आसान है। यहां जानें चिकन शामी कबाब को बनाने का तरीका-
सामग्री-
चिकन शामी कबाब बनाने की विधि-
शमी कबाब आमतौर पर मटन से बनाया जाने वाला मीट कबाब है, लेकिन इस कबाब रेसिपी को आप आसानी से चिकन से बना सकते हैं।