Adelaide International: सानिया मिर्जा और नाडिया की जोड़ी ने किया कमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jan 06, 2022 | 15:15 IST

Adelaide International 1 WTA Event: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नाडिया किचेनोक ने एडीलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

Sania Mirza and Nadiia Kichenok
सानिया मिर्जा और नाडिया किचेनोक (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • एडीलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट
  • क्वार्टर फाइनल में में छाई सानिया-नाडिया की जोड़ी
  • 55 मिनट तक चला यह महिला युगल मुकाबला

एडीलेड: भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर एडीलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सानिया-नाडिया की जोड़ी बार्टी और सैंडर्स से भिड़ेगी

सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0 1-6 10-5 से शिकस्त दी। अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा।

यह भी पढ़ें: बोपन्ना-सानिया ने भारतीय जोड़ियों के बीच हुए ऐतिहासिक विम्बलडन मैच को जीता

ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए खेला जा रहा टूर्नामेंट 

सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6 6-3 10-8 से हराया था। एडीलेड टूर्नामेंट 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम की तैयारी का टूर्नामेंट है।

अगली खबर