क्या आप भी चाहते हैं अपना Facebook अकाउंट डिलीट करना, ये है बेहद आसान तरीका

Facebook Account Delete Option: फेसबुक अकाउंट अगर आप भी हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स के जरिए आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

Facebook Account
Delete Facebook Account Permanently 
मुख्य बातें
  • इन स्टेप्स के जरिए डिलीट करें फेसबुक अकाउंट।
  • कुछ लोग फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बजाय डिएक्टिवेट कर देते हैं। 
  • फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

लोग अक्सर अपना टाइम सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में खर्च करते हैं। इसकी वजह से पढ़ाई और बाकी दूसरे काम को समय नहीं दे पाते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया से दूरी बनकर रखते हैं। कई बार फेसबुक पर कुछ ऐसे लोग भी मिल जाते हैं, जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं। वहीं फेसबुक को हम भले ही सिर्फ मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका असर लोगों की प्राइवेसी पर भी पड़ रहा है। 

इन सभी परेशानियों की वजह से कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते हैं। कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें फेसबुक अकाउंट डिलीट करना नहीं आता है। बता दें कि फेसबुक डिलीट करना बेहद आसान है। ध्यान रहे कि एक बार फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के बाद आप इसे लॉगिंन करने के लिए सक्षम नहीं है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो फेसबुक को डिलीट करने के बजाय इसे डिएक्टिवेट कर देते हैं। 

फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

  • लोग अब आपको फेसबुक पर सर्च नहीं कर सकते हैं।
  • वह अब फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल नहीं देख सकते
  • अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद लोग अभी भी आपके द्वारा भेजे गए मैसेज तक पहुंच सकते हैं।
  • जब आप अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिव करते हैं तो फेसबुक आपके अकाउंट की सारी जानकारी सेव कर लेगा।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

  • फेसबुक अकाउंट डिलीट होने में कुछ समय लगता है। हालांकि अगर आप इसे फिर से अपने आईडी और पासवर्ड से खोलते हैं तो अकाउंट हटाना रद्द हो जाता है।
  • ध्यान रहे कि एक बार जब आप अपना फेसबुक हटा दें, तो आप अपना अकाउंट दोबोरा नहीं खोल सकते हैं। 
  • इसके बाद आप फेसबुक मैसेंजर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
  • बैकअप में रखे डेटा को हटाने के लिए 90 दिन तक का समय लग सकता है, लेकिन यह जानकारी इस समय के दौरान फेसबुक पर उपलब्ध नहीं है
अगली खबर