कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा 'मास्‍क वाला परांठा', तस्‍वीरें वायरल

Trendig Photo: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मदुरै के एक रेस्‍टोरेंट में अनोखा प्रयोग किया गया है। यहां मास्क वाला यह परांठा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा 'मास्‍क वाला परांठा', तस्‍वीरें वायरल
कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा 'मास्‍क वाला परांठा', तस्‍वीरें वायरल  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • मदुरै के एक रेस्‍तरां में मास्क वाला परांठा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
  • सोशल मीडिया पर इस खास परांठे की तस्‍वीरें खूब शेयर की जा रही हैं
  • इसके जरिये लोगों को मास्‍क पहनने की अहमियत बताई जा रही है

मदुरै : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मदुरै के एक रेस्तरां में परांठे को लेकर अनोखा प्रयोग किया गया है। मास्क वाला यह परांठा ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।

कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु परांठा, मिर्च परांठा की सूची में अब 'मास्क' परांठा भी शामिल हो गया। इस परांठे को बिल्कुल मास्क के आकार का बनाया गया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है।

मास्क को लेकर जागरूकता फैलाना है मकसद

शहर में परांठा बनाने वाले के एल कुमार का कहना है कि वह लोगों में मास्क को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से उन्होंने यह कोशिश की है। कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश है कि लोग उनके भोजनालय में यह परांठा देखकर घरों में मास्क के बारे में बात करें।

उन्होंने कहा, 'मैंने मास्क के आकार में परांठा बनाया और जो लोग मेरे रेस्तरां में आते हैं, उन्हें इसके जरिये मास्क पहनने का संदेश दिया जाता है।' सरकारी आदेश के तहत यहां रेस्तरां में लोग खाना नहीं खा सकते हैं, बल्कि पैक करके घर ले जाते हैं।

परांठा दिखाकर बताते हैं मास्क की अहमियत 

कुमार किसी का भी भोजन पैक करने से पहले उसे यह परांठा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को मास्क पहनने की अहमियत को बताना है क्योंकि हाल के दिनों में यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

मदुरै में पिछले कुछ दिनों में मामले बढ़कर 5299 हो गए हैं और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने मदुरै और उसके आसपास 12 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है।
 

अगली खबर