श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के नए मुख्य कोच के नाम का हुआ ऐलान 

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 09, 2022 | 20:09 IST

Chris Silverwood Sri Lanka Cricket team new head coach: श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान हो गया है। क्रिस सिल्वरवुड के कंधों पर ये जिम्मेदारी डाली गई है।

Chris-Silverwood
क्रिस सिल्वरवुड 
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड बने श्रीलंका के नए कोच
  • एशेज सीरीज के बाद खत्म होने के ईसीबी ने किया था सिल्वरवुड को बर्खास्त
  • श्रीलंका के खिलाड़ियों से मिलने को हैं बेताब

कोलंबो: इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड श्रीलंका के पुरुष क्रिकेट टीम के नये कोच नियुक्त हुए है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रहे सिल्वरवुड के साथ श्रीलंका क्रिकेट (एससीएल)  ने  दो साल का अनुबंध किया है। उनके कार्यकाल की शुरुआत बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला से होगी।

टीम को आगे ले जाने के लिए सिल्वरवुड के पास हैं सभी खूबियां
एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एश्ले डिसिल्वा ने कहा, 'हम क्रिस को राष्ट्रीय टीम के नये मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करके खुश हैं। वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान उनके साथ हमारी चर्चा से यह स्पष्ट हुआ कि टीम को आगे ले जाने के लिए हमें जिस गुण की तलाश में हैं, वह उनके पास है।'

खिलाड़ियों और टीम से मिलने को हैं बेताब
सिल्वरवुड ने कहा, 'मैं श्रीलंका की टीम से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैं कोलंबो जाकर अपना काम शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं। उनके पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली और जोशीला समूह है और मैं वास्तव में बहुत जल्द खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलना चाहता हूं।'

एशेज के बाद इंग्लैंड ने कोच पद से हटाया
सिल्वरवुड को अक्टूबर 2019 में इंग्लैंड की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने पहले तत्कालीन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के अधीन टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। बेलिस और सिल्वरवुड के साथ इंग्लैंड ने 2019 में आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप जीता था। सिल्वरवुड ने इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले है उन्होंने यॉर्कशर और मिडलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर