नई दिल्ली: विराट कोहली और सुरेश रैना नि:संदेह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही साथ उनके नाम सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वहीं रैना लंबे समय तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहे। रैना लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विराट और रैना के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन दोनों में से कोई भी आईपीएल के शुरुआती सीजन में ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब नहीं हुआ। रैना ने अब तक यह कैप नहीं जीती।
बता दें कि ऑरेंज कैप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है। लीग की शुरुआत में विदेशी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। शॉन मार्श (616 रन) ने 2008 आईपीएल में ऑरेंज कैप जीती थी। वहीं आईपीएल 2009 में मैथ्यू हेडन (572 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तो फिर आखिरकार वो कौनसा पहला भारतीय बल्लेबाज है, जिसने ऑरेंज कैप हासिल की।
मास्टर ब्लास्टर है हमारी पहचान
भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ही आईपीएल में ऑरेंज कैप का सूखा समाप्त किया था। आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने उस सीजन में सामने आकर टीम का नेतृत्व किया और 15 मैचों में 618 रन बनाए थे। तेंदुकलर ने इस टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक जमाए थे और उनकी बल्लेबाजी औसत 47.53 की थी।
तेंदुलकर ने फाइनल में 45 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी, लेकिन मुंबई इंडियंस को एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। तेंदुलकर साल में सिर्फ एक बार टी20 क्रिकेट खेलते थे। इसके बावजूद उन्होंने 2011 और 2012 आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए 553 और 324 रन बनाए। 2013 में तेंदुलकर अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 आईपीएल में ऑरेंज कैप जीती। इन तीन सीजन में वॉर्नर ने क्रमश: 562, 641 और 692 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 2011 और 2013 में ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने इन दो सीजन में क्रमश: 608 और 733 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। माइक हसी (733 रन, 2013), रॉबिन उथप्पा (660 रन, 2014 और केन विलियमसन (735 रन, 2018) ने भी ऑरेंज कैप अपने नाम की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।